21 june current affairs



 भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया?
अरविन्द सुब्रह्मण्यन
देवेन्द्र जायसवाल
अजीत डोभाल
एस एस त्यागी
a
अरविन्द सुब्रह्मण्यन
विवरण: देश के मुख्य आर्थिवक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


ऑडी के सीईओ का क्या नाम है जिन्हें बर्लिन पुलिस से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया?
डेविड कोलमैन
रूपर्ट स्टैडलर
जॉन तिआन्हे
मैककॉल हिन्वे
b
रूपर्ट स्टैडलर
जर्मनी की दिग्गज कार कंपनी ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर को बर्लिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्टैडलर की गिरफ्तारी डीजल गाड़ियों की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में घोटाला करने के मामले में हुई है.

हाल ही में किस राज्य में गठबंधन सरकार टूट जाने के कारण राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है?
नागालैंड
जम्मू-कश्मीर
तमिलनाडु
दिल्ली
b
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने से राजनितिक संकट पैदा हो गया जिसके चलते राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया है.


किस मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की गई?
मानव संसाधन मंत्रालय
कृषि मंत्रालय
युवा मामलों का मंत्रालय
विज्ञान एवं तकनीक मंत्रलाय
a
मानव संसाधन मंत्रालय
विवरण: केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की.

किस देश ने हाल ही में स्पेस फ़ोर्स बनाने की घोषणा की?
चीन
इंडिया
अमेरिका
रूस
c
अमेरिका
विवरण: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 19 जून 2018 को पेंटागन को स्पेस फोर्स तैयार करने का आदेश दिया है.


वह कौन सा देश है जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की?
फ्रांस
जर्मनी
चीन
अमेरिका
d
अमेरिका
विवरण: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर होने की घोषणा की. अमेरिका का आरोप है कि 47 सदस्योंट वाली यह परिषद इज़राइल विरोधी है.

किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में पत्रकारों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है?
फेसबुक
इनफोसिस
गूगल
विप्रो
c
गूगल
विवरण: प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने पत्रकारों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की. इसके तहत वह फर्जी ' खबरों से निपटन के नए उपायों आदि के बारे में उन्हें अवगत कराएगी. गूगल न्यूज इनीशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क के तहत अंग्रेजी और छह अन्य भारतीय भाषाओं में 8000 पत्रकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.


श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'गेंद की दशा बदलने' का दोषी पाए जाने पर कितने टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है?
एक
दो
तीन
चार
a
एक
विवरण: श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'गेंद की दशा बदलने' का दोषी पाए जाने पर एक टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है.

किस राज्य सरकार ने तय किया है कि वह स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को हर 6 महीने पर 3 साल तक प्रत्येक पेड़ लगाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करेगी?
बिहार सरकार
हरियाणा सरकार
पंजाब सरकार
झारखण्ड सरकार
b
हरियाणा सरकार
विवरण: हरियाणा सरकार ने तय किया है कि वह स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को हर 6 महीने पर 3 साल तक प्रत्येक पेड़ लगाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करेगी.

'फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब किसने जीता?
अनुकृति वास
मीनाक्षी चौधरी
श्रेया राव
गायत्री भारद्वाज
a
अनुकृति वास 
हाल ही में, तमिलनाडु की अनुकृति वास ने ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब जीता है। अनुकृति वास ने 29 प्रतियोगियों को हरा कर इस खिताब को जीता। इस प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अनुकृति वास को ताज पहनाया। पाठकों को बता दे की अनुकृति वास ने इससे पहले मिस तमिलनाडू 2018 का खिताब जीता था। मुंबई में आयोजित हुए इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप बनीं और सेकेंड रनर-अप आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव बनीं। वहीं दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज, झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल टॉप 5 में शामिल थीं।


किसे आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में जून 2018 में नियुक्त किया गया है?
सुरेश पटनायक
राहुल कुमार
संदीप बख्शी
राहुल सचदेवा
c
संदीप बख्शी
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता आईसीआईसीआई बैंक ने बोर्ड की बैठक के बाद मामले में आंतरिक जांच पूरी होने तक चंदा कोचर के छुट्टी पर रहने की घोषणा की. इसके साथ ही बैंक ने उनके स्थान पर संदीप बख्शी को अगले पांच वर्षो के लिए बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में अंतरिम प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है.


केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने बाढ़ की भविष्यवाणी हेतु किस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है?
फेसबुक
विप्रो
गूगल
माइक्रोसॉफ्ट
c
गूगल
केंद्र सरकार ने 18 जून 2018 को बाढ़ के बेहतर पूर्वानुमान के लिए गूगल से साझेदारी की है. जल संसाधन क्षेत्र में देश के शीर्ष तकनीकी संगठन केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने सर्च इंजन गूगल के साथ यह समझौता किया.

सरकार ने कृषि एवं मनरेगा से संबंधित नीतिगत दृष्टिकोणों में समन्वय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्रियों का एक उप-समूह गठित किया है। इस उप-समूह के संयोजक का क्या नाम है?
शिवराज सिंह चौहान
पेमा खंडू
नितीश कुमार
ममता बेनर्जी
a
सरकार ने कृषि एवं मनरेगा से संबंधित नीतिगत दृष्टिकोणों में समन्वय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्रियों का एक उप-समूह गठित किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इसके संयोजक हैं और आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के मुख्यमंत्री तथा नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद इस उप-समूह के सदस्य हैं।

भारतीय सेना ने वर्ष 2018 को किन्हें समर्पित किया है?
कर्तव्य पथ पर शहीद हुए सैनिकों का वर्ष
कर्तव्य पथ पर विकलांग हुए सैनिकों का वर्ष
कर्तव्य पथ पर सेवामुक्त हुए सैनिकों का वर्ष
इनमें से कोई नहीं
b
कर्तव्य पथ पर विकलांग हुए सैनिकों का वर्ष
भारतीय सेना ने वर्ष 2018 को दिव्यांग सैनिकों के नाम करने का फैसला किया है। यह साल उन जवानों को समर्पित होगा, जिन्होंने देश के लिए अपने अंग गंवाए हैं। सेना ने उन बहादुर दिव्यांग जवानों के पुनर्वास और कल्याण के साथ-साथ उन्हें सम्मान देने के लिए यह साल उन्हें समर्पित करने का फैसला किया है। सेना द्वारा ऐसे सैनिकों की आर्थिक तौर पर मदद की जाएगी जिनके शारीरिक अंग युद्ध में खराब हुए हैं और जिसके चलते वे अपनी नौकरी सेना में पूरी नहीं कर पाए। यह एकमुश्त मदद होगी। वर्ष 2018 को कर्तव्य पथ पर विकलांग हुए सैनिकों का वर्ष (Year of Disabled Soldiers in Line of Duty) घोषित किया गया है।

राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
18 जून
19 जून
17 जून
20 जून
b
19 जून
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में 19 जून को राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लांच की। सूचना व संचार तकनीक (एनएमईआरसीटी) के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (एनडीएलआई), मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक परियोजना है।

0 Response to "21 june current affairs "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads