7/4/2018 : current affair general knowledge question quiz in hindi 4जुलाई 2018 के सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर )
गुरुवार, 5 जुलाई 2018
Add Comment
- किसे भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के अध्यक्ष नियुक्त किया गया? जोस एलाडियो (उरुग्वे के मेजर जनरल जोस एलाडियो भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये.)
- किस वर्ष की जनगणना के दौरान एकत्रित डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहीत किया जाएगा? 2021 वर्ष (2021 की जनगणना में इलेक्ट्रॉनिक रूप से आकड़े संग्रहीत किए जाएंगे. वर्ष 1951 के बाद स्वतंत्र भारत में पहली बार ये तरिका अपनाया जाएगा.)
- किस राज्य सरकार ने विभिन्न समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है? दिल्ली सरकार (दिल्ली सरकार ने विभिन्न समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है.)
- किस राज्य सरकार ने 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है? गोवा सरकार (गोवा सरकार ने 1 अगस्त 2018 से पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है. )
- किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, स्कूली बच्चों हेतु अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की है? राजस्थान (राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 02 जुलाई 2018 को सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध परियोजना आरंभ की। इस योजना के तहत 62 लाख बच्चों को सप्ताह में तीन बार निःशुल्क दूध उपलब्ध कराया जायेगा।)
- किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, सरकारी स्कूलों में ‘खुशी पाठ्यक्रम’ लांच किया है? दिल्ली सरकार (दिल्ली सरकार ने 02 जुलाई 2018 को स्कूली बच्चों के लिए खुशी पाठ्यक्रम लॉन्च किया। इसके तहत नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक की हर क्लास पांच मिनट के ‘ध्यान’ के साथ शुरू होगी। यह पाठ्यक्रम दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक में 45 मिनट का एक ‘ हैप्पीनेस ’ पीरियड होगा।)
- किस बैंक को आरबीआई ने हाल ही में भारत में काम करने का लाइसेंस जारी किया? बैंक ऑफ़ चाइना (भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक ऑफ चाइना को भारत में काम करने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है.)
- किस देश के शोधकर्ताओं ने 'एफएमआरआई' स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा? अमेरिका (अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल बनाया है जो दिमाग का 'एफएमआरआई' स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा.)
- एशियन गेम्स 2018 निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किये जा रहे हैं? जकार्ता (एशियन गेम्स 18 अगस्त से 2 सितंबर 2018 तक जकार्ता में आयोजित किये जायेंगे.)
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बॉल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए इसके दोषियों पर कितने वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है? 12 वनडे (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बॉल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए अब छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.)
0 Response to "7/4/2018 : current affair general knowledge question quiz in hindi 4जुलाई 2018 के सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर )"
एक टिप्पणी भेजें