स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें //आज एक नजर में भारत (विशेष )
बुधवार, 15 अगस्त 2018
 Add Comment 
- आधिकारिक तौर पर भारत को आज़ादी 15 अगस्त को देने का निर्णय लार्ड माउंटबेटन ने लिया था
- आज भारत अपनी आज़ादी की 72 वीं वर्षगाँठ मना रहा है
- भारत की गैर आधिकारिक आज़ादी 18 जुलाई 1947 को ही मिल गयी थी परन्तु आधिकारिक रूप से आजादी 15 अगस्त को मिली है
- 15 अगस्त को आज़ादी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 2nd WORLD WAR के समय जापान के आत्मसमर्पण की दूसरी वर्षगांठ भी 15 अगस्त को ही थी
- हमारा राष्ट्रिय ध्वज पहली बार लाल किले पर नही बल्कि 7 अगस्त 1906 को कोलकाता के पारसी स्क्वायर में फहराया गया था
- हमारे राष्ट्रिय ध्वज को तैयार केवल खादी डेवलपमेंट एंड विलेज इंडस्ट्री कमीशन है जिसके पास उत्पादन का लाइसेंस है
- भारत के आज़ादी के समय सोना केवल 88 रूपये 62 पैसे प्रति १० ग्राम था और आज के भाव का तो आपको पता ही है
- देश की आज़ादी के समय कोई राष्ट्रिय गान नही था ,जन -गण -मन को रविन्द्रनाथ टेगोर लिख तो 1911 में गये थे लेकिन राष्ट्रगान यह 1950 में बना
- देश तो आज़ाद 15 अगस्त को हो गया था लेकिन गोवा आज़ाद नही था पूर्ण रूप से 19 DEC 1961 में गोवा को आज़ाद करके भारत में मिला लिया गया था
- राष्ट्रपति भवन को उस समय वायसरीगल लॉज के नाम से जाना जाता था
 
 
 
0 Response to "स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें //आज एक नजर में भारत (विशेष )"
एक टिप्पणी भेजें