momo game// बचें whats app के इस नम्बर से //BLUE WHALE के बाद ये गेम ले चुकी है कईयों की जान
मंगलवार, 28 अगस्त 2018
Add Comment
ब्लू व्हेल के बाद एक और खतरनाक गेम momo अपने पाँव पसार रही है विभिन्न देशों में जिसने कई देशों (अमेरिका .लैटिन इत्यादी )में अपने खतरनाक लेवलों से बहुतों की जान ले चुकी है .
ये गेम ब्लू व्हेल जेसी ही है और Whatsapp के जरिये लोगों को अपना शिकार बनाती है . इसलिए whatsapp के इस no. से सतर्क रहे . ब्लू व्हेल के बाद ये गेम सोशल मीडिया पर बहुत खौफ पैदा कर रहा है . आइये जाने क्या है ये गेम MOMO-
![]() |
ये गेम सोशल मीडिया के सबसे बड़े ट्रेंडिंग source whatsapp के एक कांटेक्ट no.से फ़ैल रही है. कहा जाता है की इसमे एक no. को शेयर करके उसे सेव करने को बोला जाता है,जब no. को सेव किया जाता है तो एक डरावनी लडकी की तस्वीर show होती है और फेर इस no. से ऐसे content भेजे जाते है जो user को suicide के लिए उकसाते है .
यह no.+81 जापान एरिया कोड का बताया जा रहा है . कई लोगो ने इस no. पर कॉल करने की कोशिश की . लोगो की माने तो इसका मकसद लोगो को डरना है . DFNDR लैब का कहना है की इस नम्बरों को ट्रैक करने की कोशिश की गई है लेकिन इसको शुरू करने वालो का पता अभी तक नही चल पाया और न ही यह पता लग पाया है की इस no. का कांसेप्ट क्या है और क्यों इतना शेयर किया जा रहा है .
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो plz ये जानकारी अपने अपनों तक पहुचाये और साथ ही अपने छोटे भाई बहनों के सोशल मीडिया पर भी नज़र रखे की कहीं ब्लू व्हेल के जेसे वे भी एक गेम को खेल तो नही रहे ?
source-zeenews

0 Response to "momo game// बचें whats app के इस नम्बर से //BLUE WHALE के बाद ये गेम ले चुकी है कईयों की जान "
एक टिप्पणी भेजें