himachal pradeshh important gk // imp. qes. for state level exams
गुरुवार, 6 सितंबर 2018
Add Comment
- हिमाचल प्रदेश की कौन – सी प्रमुख नदी से काँगड़ा और कुल्लू घाटियाँ निर्मित हुई हैं ? ब्यास
- इनमें से कौन – सी नदी हिमाचल प्रदेश में प्रवाहित नहीं होती हैं ? झेलम
- चिनाब नदी का उद्गम स्थल कौन – सा है ? बारालाचा दर्रा
- एक लोकप्रिय हिमाचली मिथक के अनुसार वह स्थान जहाँ रूद्र अपनी आयुधशाला से विद्युत पृथ्वी पर प्रसारित करने के लिए प्रकट हुए थे, वह स्थान दो नदियों के संगम पर अवस्थित है | वे नदियाँ हैं : पार्वती और ब्यास
- जनविश्वास के अनुसार शतुद्र नदी को मानसरोवर झील से हिमाचल प्रदेश में लाने का श्रेय किसे है ?बाणासुर
- रावी नदी का वैदिक नाम क्या है ? पुरुशनी
- ‘बुद्धिल’ धारा का उद्गम होता है ? मणिमहेश से
- चम्बा पत्तन पुल जो बिना स्तम्भों के होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अपनी किस्म का पहला पुल है, किस नदी पर बना है ? ब्यास
- गिरी नदी किस चोटी से निकलती है ? कुपर चोटी
- सतलुज हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर प्रवेश करती है ? शिपकी (किन्नौर)
0 Response to "himachal pradeshh important gk // imp. qes. for state level exams"
एक टिप्पणी भेजें