important full forms you have to know
रविवार, 25 नवंबर 2018
Add Comment
- NATO का पूरा रूप क्या है
- RAF किसका संक्षिप्त रूप है
- NREGP किसका संक्षिप्त रूप है
- RMSA का तात्पर्य है-
- इन्टरनेट के पत्ते में पद HTTP का रूप क्या है
- NIEO का पूरा स्वरूप क्या है
- सरकार द्वारा हाल में गठित NMCC का अभिप्राय क्या है
- CTBT का पूरा नाम क्या है
- एटीएम (ATM ) का पूरा नाम
- NATO का पूरानाम नार्थअटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाजेशन है
- RPF का पूर्ण रूप रेपिड एक्शन फ़ोर्स है
- NREGP का पूर्ण रूप नेशनल रुरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम है
- RMSA का तात्पर्य राष्ट्रिय माध्यमिक शिक्षा अभियान है यह केंद्र प्रशासित योजना है जिसे मार्च 2009 में लांच किया गया था
- HTTP का पूर्ण रूप HYPER TEXT TRANSFER प्रोटोकॉल है
- NIEO का पूरा स्वरूप न्यू इंटरनेशनल एकॉनिमिक ऑर्डर है
- नेशनल मैन्युफैक्चरिंग कम्पीटीटीवनेस काउंसिल की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 में विनिमार्ण को बढ़ावा देने वाली रणनीति के विकार हेतु की गई थी
- CTBT का पूरा नाम कॉम्प्रेहेंसिव टेस्ट बन ट्रीटी है इसे अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने वर्ष 1993 में परमाणु परीक्षणों पर विश्वव्यापी प्रतिबन्ध लगाने के लिए लाये 10 सितम्बर 1996 को इसे यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेम्बली द्वारा स्वीकार किया गया सितम्बर 2014 तक 163 देशों ने इसकी पुष्टि कर दी है जबकि अन्य देशों ने इसकी पुष्टि नहीं की है भारत सहित उत्तर कोरिया और पाकिस्तान ने इस पर हस्ताक्षर नही किये हैं
- एटीएम का पूरा नाम ऑटोमेटेड टेलर मचिन है विभिन्न प्रकाशनों में एटीएम का पूर्ण रूप ऑटोमेटिक टेलर मशीन भी प्राप्त होता है यद्यपि की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने अपने प्रकाशनों में पूर्ण रूप B के अनुरूप ही दिया है
0 Response to "important full forms you have to know"
एक टिप्पणी भेजें