Best Republic day shayari | गणतंत्र दिवस की शायरी|
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019
Add Comment
जय हिंद .जय हिंदी . गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई ...26 जनवरी 2019 को हम भारतीय अपने देश का 70th गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं .ये दिन हर भारतीय के लिए हर्षोउल्लास का दिन होता है ,और हर भारतीय इस हर्ष को शायरी में अपने निकटतम दोस्तों और रिश्तेदारों और सगे सम्बन्धियों के बाँटना चाहता है और देश प्रेम को जाहिर करना चाहता है तो इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए कुछ चुनिन्दा देश प्रेम से जुड़े हुई शायरी लाये हैं .अपने दोस्तों के साथ जरुर इसे शेयर करें .जय हिंदी! जय हिन्द !
- याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है ,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
- देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम ......कोई पूछे कौन हो .... तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
- आओ झुक कर सलाम करे उनको , जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है ......खुश नसीब होता है वो, खून जो देश के काम आता है..... जय हिन्द
- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान .... हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
- संस्कार संस्कृति और शान मिले, ऐसे हिन्दू ,मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ,रहे हम सब ऐसे मिल झूल कर,... मन्दिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
- मैं तो सोया था गहरी नींद में,सरहद पर था जवान जगा रात सारी...ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी, जवान कर रहा रक्षा हमारी
- आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,जब जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे क्यूंकि भारत देश हमारा है अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
- सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सभी दोस्तों को ये मालूम ही होगा की गणतंत्र दिवस के दिन परेड का आयोजन राजपथ पर किया जाता है ,,,, हमारे देश की ताकत और देश की सुन्दरता को कृपया जरुर देखें ...जय हिन्द जय हिंदी
देशभक्ति शायरी, Republic day shayari in hindi,गणतंत्र दिवस की शायरी
देशभक्ति शायरी, Republic day shayari in hindi,गणतंत्र दिवस की शायरी
0 Response to "Best Republic day shayari | गणतंत्र दिवस की शायरी| "
एक टिप्पणी भेजें