पूरे देश में दे चूका है ये वायरस दस्तक | दिल्ली और हिमाचल में आ चुके है कई लोग इसकी चपेट में |

नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपके लिए विशेष जानकारी लाये हैं जिसके बारे में जानना बहुत जरूरी है . हर व्यक्ति यही चाहता है की वो कभी बीमार न हो परतुं लाख कोशिश के बाद भी कोई न कोई बीमारी उसे जकड़ ही लेती है परतु जरुरी नही है की वो उन बिमारियों से घिरा ही रहे सावधानी और अच्छा इलाज उसे उस बीमारी से दूर कर सकता है बशर्ते वो इलाज समय पर हुआ हो . तो आज हम आपके वो जानकारी लेकर आये हैं जिनसे आप इस (स्वाइन फ्लू) से बच सकते हैं
swine flu
स्वाइन फ्लू


  • लक्षण- इस बीमारी के लक्षण का पता आप आसानी  से लगा सकते हैं तो समय रहते इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं-

  • इसके अनुसार व्यक्ति को बुखार ,
  • खांसी ,गला ख़राब होना ,
  • नाक बहना या बंद होना ,
  • साँस लेने में तकलीफ के साथ 
  • बदन दर्द ,सिर दर्द ,थकान,ठिठुरन ,दस्त, उल्टी,
  • बलगम में खून आने की शिकायत है तो उसे तत्काल इलाज की जरूरत है 

  • कारण : तीन चरणों में ये संक्रमण हो सकता है 
  • 1. बुखार और जुकाम ग्रस्त मरीज को फ्लू के इलाज की जरूरत नहीं होती ना ही उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पडती है
  • 2.दुसरे चरण में मरीजों को फ्लू उपचार लेना पड़ता है इनमे बुखार ,जुकाम के साथ शारीर में दर्द के अलावा अन्य गम्भीर बीमारी से ग्रस्त होना शामिल है
  • 3.तीसरे चरण में पहले और दुसरे के लक्षणों को मिलाकर देखा जाता है अगर किसी में ये सभी लक्षण मिलते हैं तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती होना चाहिए
नोट- इसमें सबसे ज्यादा दिल,दिमाग मधुमेय तनाव ग्रस्त रोगियों के अलावा शिशु गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों को सर्वाधिक सचेत रहने की जरूरत है
  • सावधानी -
  • किसी भी व्यक्ति या विशेष कर स्वाइन फ्लू व्यक्ति से ,हाथ मिलाने से परहेज करें ,इस्तेमाल हुए नेपकिन टिशु पेपर इत्यादि खुले में न फेंके फ्लू वायरस से दूषित जगहों (रेलिंग दरवाजे इत्यादि )से दुरी और सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान नही करें .
  • मुंह को सार्वजनिक स्थानों में मास्क से ढक कर रखें , और ग्रसित व्यक्ति से 5-7 फीट की दुरी बना कर बात करें
इस वर्ष दिल्ली में अभी तक (2019) 400 से अधिक मामलें सामने आये हैं जिनमे से 16 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है 

हिमाचल में अब तक  44 मामले विभिन्न जिलों से सामने आये है सबसे अधिक 18 मामले कांगड़ा के सामने आये हैं हिमाचल में इन टेस्टों की जाँच
  • IGMC शिमला (पूर्व मुख्मंत्री वीरभद्र सिंह जी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं ,और उनका इलाज अभी IGMC शिमला में चल रहा है.)
  • RMC टांडा
  • सीआर आई कसौली में इन टेस्टों को कराया जा सकता है


कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों और जिनसे आप प्यार करते हों उन तक जरुर पहुंचाएं


0 Response to "पूरे देश में दे चूका है ये वायरस दस्तक | दिल्ली और हिमाचल में आ चुके है कई लोग इसकी चपेट में |"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads