Himachal pradesh budget 2019 |New vacancies | salaries increased



  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2019-20 के लिए अपना बजट पेश किया है वार्षिक योजना का परिव्यय 7,100 करोड़ रूपये है जो की 2018-19 के योजनाओं का आकार (6,300 करोड़ रूपये) से लगभग 12.7 % अधिक है ऐसे में सरकार को घाटा पूरा करने के लिए 5068 cr रूपये का लोन लेना पड़ेगा
  • बजट के प्रमुख घोषणाएं और मुख्य योजनायें
  • 10 % आरक्षण अब हिमाचल में लागू हो जाएगा यानी अब आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलेगा
  • विधायक प्राथमिकता योजनाओं को NABARD द्वारा वितीय पोषण के लिए वर्तमान निर्धारित सीमा 90 cr.से 105 cr. रूपये प्रति विधान सभा चुनाव क्षेत्र किया जायेगा
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन को अब 850 से 1500 रूपये प्रदान किया जायेगा
  • Accidental death मारे गये बच्चों और वयस्कों के परिवार वालों को एक समान मुवावजा राशी डी जायेगी
  • मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंदर राशी को 40 से 60 लाख बढ़ा दिया है और युवाओं की age लिमिट 35 से 45 वर्ष कर दिया है
  • रोजगार के लिए सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने की घोषणाएं की हैं जिसमे गृह विभाग के 1609 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है बजट में 30,000 पदों को भरने की घोषणा की गई है टीचर्स के 8000,डॉक्टर्स के 3000 हजार ,क्लर्क और JOA के 1000,पैरामेडिकल स्टाफ के 3000 ,पटवारी के 400 ,पुलिस विभाग में 1400 और जेई के 100 पद भरे जायेंगे
  • कृषि सम्बन्धी घोषणाएं :- में जयराम सरकार ने कई सारी नई योजनायें व् नये कार्यक्रम आरम्भ किये हैं जिसमे 150 करोड़ रूपये की मुख्यमंत्री नूतन पाली हाउस योजना आदि हैं ,स्वदेशी नस्ल की गायों के लिए 5000 रु. तक का उपदान और दूध खरीद 2 रूपये प्रति लिटर की वृद्धि की जाएगी और कांटेदार तार लगाने के लिए अब 50 % अनुदान मिलेगा
  • सिंचाई के लिए बिजली दर को भी 75 पैसे प्रति यूनिट से कम करके 50 फीसदी यूनिट किया जाएगा 5000 नये पाली हाउस लगाएं जायेगें पुष्प उत्पादकों को अब HRTC में माल भाड़े को 30% डिस्काउंट दिया जाएगा
  • पंचायत से सम्बन्धित घोषणाओं में -शहर स्थानीय निकायों में नप सदस्यों को 2500 रूपये सैलरी उपाध्यक्ष को 4000,अध्यक्ष को 5500 /m देने की घोषणा की है शिमला और धर्मशाला नगर निगम के पार्षदों को सैलरी 5500 उप म्हापैर को 8500 और महापौर को 12 हजार देने का घोषणा की है
  • पंचायत कमेटी के मेम्बेर्स को 4000 ,उपाध्यक्ष को 5000 रूपये अध्यक्ष को 7000 रूपये जिप सदस्य को 5000 रूपये उपाध्यक्ष को 8000 रूपये और अध्यक्ष को मानदेय दिया जायेगा पंचायत चौकीदारों को अब 4500 रूपये /m मिलेगा
  • पत्रकारों को एक एक लैपटॉप मिलेगा अब यह घोषणा जयराम सरकार ने की है
  • शिक्षा में 15 नये आदर्श विद्या केंद्र खोलने की घोषणा हुई है रिक्त कार्यमूलक शिक्षकों के पद भरे जायेंगे वाटर कैरियर को अब मानदेय 2400 मिलेगा पार्ट टाइम वाटर कैरियर के और 1000 रिक्त पद भरे जायेंगे
  • PTA और पैरा टीचर्स को अब रेगुलर अध्यापकों के बराबर वेतन मिलेगा SMC शिक्षकों की सैलरी में 20% increase की जायेगी
  • अटल निर्मल जल योजना का घोषणा की है ताकि स्कुल के बच्चों को साफ़ पानी मिल सके



  • ⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆⇆

0 Response to "Himachal pradesh budget 2019 |New vacancies | salaries increased"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads