हिमाचल में चुनाव तरीकों का ऐलान | इतनी तारीख को हैं चुनाव
रविवार, 10 मार्च 2019
Add Comment
चुनावों का दौर अब तेजी पकड़ना शुरू कर देगा क्यूंकि आज हुई बैठक में चुनाव आयोग ने चुनाव तरीकों का ऐलान कर दिया हैं . हिमाचल प्रदेश में चार के अंतिम चरण (सातवें चरण ) में चुनाव होंगें | प्रदेश में 19 मई को मतदान होंगे तथा चार दिन बाद यानि की रविवार को 23 मई के दिन परिणाम घोषित किये जायेंगें | और इसी के साथ हिमाचल में आचार सहिंता भी लागु हो गई है |
प्रदेश के 50 लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का उपयोग करके अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे |
प्रदेश के 50 लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का उपयोग करके अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे |
0 Response to "हिमाचल में चुनाव तरीकों का ऐलान | इतनी तारीख को हैं चुनाव"
एक टिप्पणी भेजें