भारतीय संविधान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न | जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं


QuestionsAns
पंचायती राज - प्रणाली किस पर आधारित है -सता के विकेंद्रीकरण पर
भारत के प्रथम लोक सभा उपाधयक्ष कौन थे -एम्. अनन्तशयनम आयंगर
शिक्षा पहले राज्य सूचि के अंतर्गत आती थी | किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसे समवर्ती सूचि में लाया गया है -42 वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है -अनुच्छेद -51(A) में
संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है -44 वें संशोधन द्वारा
स्वतंत्र भारत में राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे -डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन
स्वतंत्र भारत के प्रथम लोक सभा अध्यक्ष कौन थे -गणेश वासुदेव मावलंकर
जम्मू कश्मीर को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है -अनु.370 के अंतर्गत
लोक सभा सदस्योंको शपथ कौन ग्रहण कराता है -राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति
अप्रत्याशित व्ययों की पूर्ति के लिए भारत की आकस्मिक निधि से कौन धन निकाल सकता है -राष्ट्रपति
किस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए 'शारदा एक्ट ' बनाया गया था-बाल विवाह
संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई -9 दिसम्बर 1946
भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे -सरदार वल्लभ भाई पटेल
भारत में संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है -राष्ट्रपति द्वारा
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी धर्मनिरपेक्ष तथा अखंडता शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया -42 वे संविधान संशोधन के द्वारा

0 Response to "भारतीय संविधान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न | जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads