भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं | भारतीय संविधान प्रश्न - उत्तर: अध्याय - 1




प्रश्न उत्तर
भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी पुन: कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष बनें -1892 , इलाहाबाद अधिवेशन के
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने का प्रावधान है -अनुच्छेद -17 में
कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल कब सेवा निवृत होते हैं -नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है राष्ट्रपति
किसी विधेयक को धन विधेयक होने का अंतिम निर्णय कौन देता है -लोक सभा अध्यक्ष
डॉ. बी.आर. अम्बदेकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं कहा था -संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
किसी मंत्री के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्या होता है -मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देना पड़ता है
राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है -निर्वाचन आयोग
राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा भंग कर सकता है -अनुच्छेद -85 के अंतर्गत
किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गये -26 वां संविधान संशोधन (1971)
संविधान के किस अनुसूची (Schedule) में राज्यपाल, राष्ट्रपति , भारत के मुख्य न्यायाधीश आदि के वेतन दिए गये हैं -द्वितीय अनुसूची में
राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने हेतु कितने दिन पूर्व उसे नोटिस देना होता है -14 दिन
किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है -अनुच्छेद 54
विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है -1/3' भाग
प्रश्न अच्छे लगे हो तो शेयर जरुर करें plz

0 Response to "भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं | भारतीय संविधान प्रश्न - उत्तर: अध्याय - 1"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads