'Singh is King' ने लिया सन्यास | ऐसा खिलाड़ी जिसने रचा था इतिहास ,और ये जानकार आप भी कहेंगे' इन जैसा कोई नहीं |



लाखों दिलों में बसने वाले युवराज सिंह (जन्म 12 दिसंबर, 1982) एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने खेल के सभी रूपों में खेला है। एक ऑलराउंडर जो मध्य क्रम में बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और बाएं हाथ के गेंदबाज जो ऑर्थोडॉक्स को धीमा करते है, युवराज पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और पंजाबी अभिनेता योगराज सिंह के बेटे हैं ।युवराज सिंह (युवी) भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।[इन्होंने 20-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही 20-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है। युवराज सिंह को 2011 क्रिकेट विश्व कप में अहम भूमिका निभाने में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।युवराज 2011 के विश्व कप के दौरान कैंसर जैसी भयानक बिमारी से भी लड़ रहे थे |2011 विश्व कप के दौरान, वह 5-विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने और उसी विश्व कप मैच में 50 रन बनाए।इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, और सनराइजर्स हैदराबाद से खेल चुके हैं। युवराज सिंह द्वारा प्राप्त अचीवमेंट्स निम्न हैं -
CompetitionTestODIT20IFC
Wickets91112841
Top score16915077*260
Runs scored1900870111778965
Matches4030458139
Catches/stumpings31/-94/-12/-118/-
Bowling average60.7738.6817.8248.24
Best bowling43505436164354134455
Batting average33.9236.5528.0244.16
Balls bowled93150484243408
5 wickets in innings0101
100s/50s4353514/520/826/36
10 wickets in match0000
युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।उन्होंने आखिरी बार जून 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व किया था।क्रिकेट जगत में शायद ही युवराज सिंह जैसा क्रिकेटर कोई भारत को मिले | ये वह खिलाड़ी है जिसकी कमी शायद ही भारतीय टीम का कोई खिलाडी पूरी कर सके |funnseries.blogspot.com इस खिलाड़ी को क्रिकेट में दिए गये ,इनके अहम योगदान के लिए सादर प्रणाम करती है |

0 Response to "'Singh is King' ने लिया सन्यास | ऐसा खिलाड़ी जिसने रचा था इतिहास ,और ये जानकार आप भी कहेंगे' इन जैसा कोई नहीं |"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads