सरकार की ये ऐप बताएगी कि आपके आसपास कोरोना वायरस का कोई खतरा तो नहीं हैं , जाने कैसे इस्तेमाल करें इस ऐप को ?

कोरोना वायरस से निपटने के लिए हाल ही में सरकार ने एक ऐप का उदघाटन किया है जिसे लोग एंड्राइड और IOS  मोबाइल पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं | इस ऐप का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति या ऐसे इलाके से व्यक्ति की पहचान कराना है जहाँ कोरोना के कारण उस स्थान को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है | आरोग्य सेतु से आप ये भी पता लगा सकते हैं की कहीं आपको Covid-19 से जुड़े लक्षण तो नहीं हैं अगर है तो Medical Support भी उपलब्ध कराता है| Aarogya Setu आपका एक मेडिकल टेस्ट भी करता है | Aarogya Setu ,में आप ये भी जान सकते हैं की आप Safe Condition में हैं या नहीं इसके लिए Green और Yellow कलर में स्थिति शो होती है | आप निम्न Link से आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) एप डाउनलोड कर सकते हैं |
एंड्राइड :- https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

IoS :- https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

कैसे इस्तेमाल करें आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu)
ऐप को इनस्टॉल करने के बाद आप निम्न स्टेप का इस्तेमाल करके आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल कर सकते हैं  |
एप को खोलें और अपनी पसंद की भाषा चुनें
स्टेप-1 :- अंग्रेजी और हिंदी समेत आरोग्‍य सेतु एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध है। इंस्‍टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें। 
इसके बाद एप में नया पेज खुलेगा
स्टेप-2 :- इनफॉर्मेशन पेज को ध्‍यान से पढ़ें और 'रजिस्‍टर नाउ' बटन पर टैप करें।
इसके बाद Aarogya Setu एप को ब्‍लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ेगी। एप को काम करने के लिए इसकी अनुमति दें।आरोग्य सेतु कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं।
स्टेप -3 :- अब ब्‍लूटूथ को allow करें |
स्टेप -4 :- अपने फोन को रजिस्‍टर करें
एप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्‍टर करते हैं और ओटीपी से उसे वेरिफाई करते हैं।इसमें एक वैकल्पिक फॉर्म भी आता है जो नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछता है। आप इस फॉर्म को स्किप कर सकते हैं। 
हालांकि, अगर आप जरूरत के समय में वॉलेंटियर यानी स्वयंसेवक बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास खुद को इसमें नामांकित करने का विकल्प है।
एप हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है। यह भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए। अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि 'आप सुरक्षित हैं' तो कोई खतरा नहीं है। कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए। 
अगर आपको पीले रंग में दिखाया जाता है और टेक्‍स्‍ट बताता है कि 'आपको बहुत जोखिम है' तो आपको हेल्‍पलाइन में संपर्क करना चाहिए। 

अपना आंकलन भी दे सकते हैं

आरोग्‍य सेतु एप पर आप 'सेल्‍फ एसेसमेंट टेस्‍ट' फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्‍तेमाल करने के लिए ऑप्‍शन पर क्लिक करें और फिर एप चैट विंडो खोल देगा। इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगे।
अपने राज्य की हेल्पलाइन No. के लिए आपको कोविड-19 हेल्‍थ सेंटर्स बटन पर क्लिक करना होगा और अपने शहर की लोकेशन तक पहुंचने के लिए स्‍क्रॉलडाउन करना होगा। इससे आप अपने राज्य की व केंद्र सरकार के हेल्पलाइन नंबर का पता लग जाएगा |

Tags::- aarogya setu,

0 Response to "सरकार की ये ऐप बताएगी कि आपके आसपास कोरोना वायरस का कोई खतरा तो नहीं हैं , जाने कैसे इस्तेमाल करें इस ऐप को ?"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads