भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण हिंदी में प्रश्न व् उत्तर


History Questions for RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army HPAS HPPSC ,HPSC,PPSC

प्रश्नउत्तर
ट्रावनकोर में वहाँ के दीवान वेली थम्‍पू ने किसके विरूद्ध एक सशक्‍त विद्रोह को नेतृत्‍व किया था? कम्‍पनी की बढ़ती ज्‍यादतियों के विरूद्ध
सूर्यसेन ने क्रान्तिकारियों की किस योजना का नेतृत्‍व किया था? चटगांव आर्म्‍स डकैती का
वह कौनसी घटना थी जिसके बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया? रोलट एक्‍ट का लगना
वर्ष 1907 में किस अधिवेशन में कांग्रेस के अन्‍दर फूट पड़ गई तथा उग्रवादी और उदारवादी दल पृथक हो गए? सूरत अधिवेशन में
लोगों में राष्‍ट्रप्रेम की भावना जगाने के लिए शिवाजी तथा गणपति महोत्‍सव का आयोजन किसने किया था? बाल गंगाधर तिलఀक ने
मेरठ-हत्‍याकाण्‍ड में अंग्रेजी कमान का प्रधान कौन था? जनरल हेबिट
भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम की शुरूआत किस विद्रोह से मानी जाती है? 1857 के विद्रोह से
भारत में क्राउन के शासन की घोषणा लॉर्ड केनिंग ने नबम्‍बर 1858 में कहाँ के दरबार में की थी? इलाहाबाद के दरबार में
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान बलिया में किसने 'समानान्‍तर सरकार' की स्‍था‍पना की थी? चित्‍तू पाण्‍डेय ने
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान बलिया में किसके नेतृत्‍व में समानान्‍तर सरकार की स्‍थापना की गई? चित्‍तू पांडे के नेतृत्‍व में
बाल गंगाधर तिलक किस समाचार-पत्र के सम्‍पादक थे? केसरी
खुदाई खिदमदगार के नाम से किसे जाना जाता है खान अब्‍दुल गफ्फार खान को (फ्रंटियर गांधी)
किसने कांग्रेस को 'जनता के अत्‍यन्‍त अल्‍पमत'(Micro-scopic Minority) का प्रतिनिधि कहा था? लॉर्ड डफरिन ने
किस विभाजन के लिए 'राष्‍ट्रीय शोक' मनाया गया था? बंगाल विभाजन लागू होने के
किस मुस्लिम समाज सुधारक को अंग्रेजी ने 'नाइटहुड' की उपाधि प्रदान की थी? सर सैयद अहमद खाँ को
किस क्षेत्र के अधिग्रहण के मामले में कोर्ट ऑफ डाइरेक्‍टरर्स ने डलहौजी की राय को अस्‍वीकार किया-करौली
ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई? 1920 ई में
अवध में 1857 की क्रांति का नेतृत्‍व किसने किया? बेगम हजरत महल ने
1857 के गदरकाल में भारत का गवर्नर जनरल कौन था? लॉर्ड केनिंग
1857 की क्रांति के समय ब्रि‍टेन का प्रधानमंत्री कौन था? लॉर्ड पामर्स्‍टन
"1857 की क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए एक षड़यंत्र थी" यह कथन है पी.ई. राबर्ट्स का
"All India Depressed Classes Federation" की स्‍थापना कब और किसने की थी- 1920 में बी.आर. अम्‍बेडकर ने
'समानान्‍तर सरकारों में सबसे ज्‍यादा दिन चलने वाली सरकार कहाँ की थी? सतारा की
'संथाल विद्रोह' का नेतृत्‍व किसने किया था? सिद्दू और कान्‍हू ने
'मैक्‍सवेल-ब्रेमफील्‍ड' जॉच समिति किस सत्‍याग्रह से सम्‍बन्धित थी? बारदोली सत्‍याग्रह से
'पूना होमरूल लीग' की स्‍थापना किसके नेतृत्‍व में की गई थी? बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्‍व में
'इण्डिया हाउस' की स्‍थापना किसने की थी? श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने
'1857 को विद्रोह' और 'भारतीय स्‍वतंत्रता का युद्ध' के लेखक क्रमश: है? अशोक मेहता, वीर सावरकर
very very important history questions and answers,history general knowledge questions and answers,history question answer,history questions and answers in hindi,history gk questions,quiz on indian history from 1857 to 1947,history trivia questions and answers,rrb exam preparation,ssc bank,history gk in hindi question and answer,इतिहास, इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न, इतिहास के प्रश्न, History Questions for RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army HPAS HPPSC ,HPSC,PPSC,history questions,history question answer,history quiz in hindi,quiz on history

0 Response to "भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण हिंदी में प्रश्न व् उत्तर"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads