History questions for SSC,UPSC,IAS, State level competative Exams | भारतीय इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

History questions for SSC,UPSC,IAS, State level competative Exams

भारतीय इतिहास में बहुत से ऐतिहासिक घटनाएँ हुई हैं जिनमे से बहुत से प्रश्न Competative Exams  में पूछे जाते हैं | इनमें से बहुत से वो प्रश्न होते हैं जो Indian Freedom Movement या भारतीय आंदोलनों से जुड़े होते हैं तो आइये जानते हैं उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को :-



प्रश्नउत्तर
क्रांतिकारी ऊधमसिंह ने किस अंग्रेज अधिकारी की हत्‍या की थी? पंजाब के भू.पू. गवर्नर माइकल ओ. डायर
बंगाल का विभाजन (1905) मुख्‍यत: किस कारण से किया गया? हिन्‍दू और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए
नेहरू रिपोर्ट द्वारा अनुमोदित डोमीनियन स्‍टेट्स के विचारका किसने विरोध किया था? सुभाषचन्‍द्र बोस ने
"गांधीजी की दाण्‍डीमार्च नेपोलियन की एल्‍वा से पेरिस की ओर किए गए अभियान के समान थी" यह कथन किस राष्‍ट्रवादी राजनेता का है? सुभाषचन्‍द्र बोस का
गांधीजी का 'डांडी मार्च' किस आन्‍दोलन से सम्‍बन्धित था? सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन से
अंग्रेजी सरकार ने किस एक्‍ट के द्वारा भारतीय प्रेस पर पाबन्‍दी तथा नेताओं को बन्‍दी बनाने की कोशिश की? वर्नाक्‍यूलर प्रेस एक्‍ट
कैबिनेट मिशन योजना के समय भारत का वायसराय कौन था? लॉर्ड वैबेल
1857 के विद्रोह में विद्रोही सैनिकों के साथ उदार व्‍यवहार करने के कारण किस गवर्नर जनरल को 'क्‍लीमेंसी' अर्थात् 'दयाशील' की संज्ञा दी गई? लॉर्ड कैनिंग
भारत का प्रथम वायसराय कौन था? लॉर्ड केनिंग
6 अप्रैल, 1919 को किस बात का विरोध करने के लिए आम हड़ताल का आयोजन किया गया? रोलेट एक्‍ट
लॉर्ड हॉर्डिंग पर बम फेंकने वाला क्रान्तिकारी वीर कौन था? रास बिहारी बोस
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन था? मौलाना अबुल कलाम आजाद
1868 में कलकत्‍ता प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र 'अमृत बाजार पत्रिका' के सम्‍पादक कौन थे? मोतीलाल घोष (यह पत्र बंगला में प्रकाशित होता था)
1921 में मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था? मालावार में
किस योजना के अन्‍तर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की थी? माउण्‍टबेटन योजना के अन्‍तर्गत
'अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी' की अध्‍यक्षता किसने की थी? महात्‍मा गांधी ने (इसका अधिवेशन 24 नवम्‍बर 1919 के दिल्‍ली में हुआ था)
"भारतीय संस्‍कृति पूरी तरह न हिन्‍दू है, न इस्‍लामी और नही कुछ अन्‍य, वह सबकी संयोजन है", यह कथन है? महात्‍मा गांधी का
असम में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्‍व किसने किया था? मनीराम दत्‍ता
कांग्रेस के अन्‍दर शक्तिशाली प्रभावक गुट के रूप में कार्य करने के लिए 'कांग्रेस नेशनलिस्‍ट पार्टी' किसने बनाई थी? मदन मोहन मालवीय एवं एम. एस. अणे
"ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस ने इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई" यह टिप्‍पणी किस आन्‍दोलन के संदर्भ है? भारत छोड़ो आन्‍दोलन के
गांधीजी द्वारा 1940 में शुरू किया गया 'व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह' का उद्देश्‍य था? ब्रिटिश सरकार के दावे को खोखला साबित करना कि भारत की जनता द्वितीय विश्‍व युद्ध में सरकार के साथ है।
स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
स्‍वदेशी आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया गया था? बंगाल के विभाजन का विरोध करने हेतु
बंगाल में क्रांतिकारी आतंकवाद की सांस्‍कृतिक पृष्‍ठभूमि को किसके लेखन से सशक्‍त बनाया? बंकिमचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय
कांग्रेस से निकलकर सुभाषचन्‍द्र बोस ने किस पार्टी का गठन किया? फारवर्ड ब्‍लाक
बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्‍बर 1928 में हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था? फणीन्‍द्रनाथ घोष
कांग्रेस ने गोलमेज सम्‍मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया? पहली व तीसरी बैठक में
"भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्‍य ब्रिटेन या उसके उपनिवेशों की तरह भारत में अपनी सरकार का गठन करना है", यह कथन है? दादा भाई नौरोजी का
भारतीय स्‍वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन 'मिस्‍टर नैरोमेजोरिटी' के नाम से जाना जाता था? दादा भाई नौरोजी
"विदेशी राज्‍य चाहे वह कितना ही अच्‍छा क्‍यों न हो स्‍वदेशीराज्‍य की तुलना में कभी अच्‍छा नहीं हो सकता" यह कथन किसका है? दयानन्‍द सरस्‍वती
भारतीय स्‍वतंत्रता में रजवाड़ों की स्‍वतंत्रता का समावेश सम्‍बन्‍धी प्रस्‍ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया? त्रिपुरी (मार्च 1939 में) अधिवेशन में
'लिबरेशन फेडरेशन' नामक दल की स्‍थापना किसने की थी? तेज बहादुर सप्रू ने
"भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस" को अल्‍पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था? डफरिन ने
31 दिसम्‍बर, 1929 को अर्धरात्रि में भारतीय राष्‍ट्रध्‍वज को किसने फहराया था? जवाहरलाल नेहरू ने
महाराष्‍ट्र में 'परमहंस मंडली' की स्‍थापना किसने की थी? गोपाल हरिदेशमुख ने (इन्‍हें लोकहितवादी के नाम से भी जानते हैं।)
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय बम्‍बई एवं बंगाल के किस भाग में अस्‍थायी सरकारों की स्‍थापना की गई थी? क्रमश: सतारा एवं मिदनापुर
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रस के किस अधिवेशन में महात्‍मा गांधी ने कहा था कि गांधी मर सकते हैं, परन्‍तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा? कराची अधिवेशन (1931) में
भारत भारतीयों के लिए नारा किसने दिया था? आर्य समाज ने
रोलेट एक्‍ट के विरोध में गांधीजी ने प्रारम्‍भ किया था? असहयोग आन्‍दोलन
चौरी चौरा की हिंसक घटनाओं के कारण गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था? असहयोग आन्‍दोलन
देवबन्‍द के उस विद्वान का नाम बताइए जिन्‍होनें स्‍वतंन्‍त्रता आन्‍दोलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी? अबुल कलाम आजाद
वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने किस वर्ष विशेषाधिकार का इस्‍तेमाल करके नमक-कर कानून पारित किया? 1923 ई. में


यह भी पढ़ें :- भारतीय इतिहास से जुड़े और अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न


tags:- history gk in hindi, history general knowledge, history questions for competitive exams, history for upsc, history questions for ssc, history questions for ssc

0 Response to "History questions for SSC,UPSC,IAS, State level competative Exams | भारतीय इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads