Himachal pradesh main and important web portal or websites | हिमाचल प्रदेश की प्रमुख व् महत्वपूर्ण ऑनलाइन वेबसाइट्स
Himachal pradesh online web portal or himachal pradesh online important web sites
हिमाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों को करने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल बनाये हैं जो आम नागरिक के का्यों को कार्यस्थल पर ना जाकर, अपने फ़ोन से कहीं पर भी अपने कार्य जुड़े कामों को ऑनलाइन कर सकता है| आज हम इस पोस्ट में आपको उन्ही वेब पोर्टल्स की जानकारी दे रहे हैं जिससे आप अपने बहुत से कार्य घर में बैठ कर के पूरे कर सकते हैं |
eService Book Personnel MIS :- http://genpmis.hp.nic.in/ :- मानव सम्पदा से संबधित यह वेब पोर्टल हैं | इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के कार्यो का ब्यौरा होता है |
eChallan-Payments to Government :- https://himkosh.hp.nic.in/eChallan/ :- यह पोर्टल echallan से संबंधित है | echallan - एक गेटवे है सरकार को भुगतान करने का |
#himachal pradesh online Bonafide Himachali Certificate,Income Certificate
eDistrict-G2C Services :- http://edistrict.hp.gov.in/ :- सरकार द्वारा आम जनता के लिए यह सबसे महत्व वेब पोर्टल है | इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे विभिन्न सेवाओं को बिना लाइन में लगे प्राप्त कर सकते हैं जैसे :-
Bonafide Himachali Certificate
Income Certificate
Character Certificate
OBC Certificate
Caste (SC/ST) Certificate
Agriculturist Certificate
Legal Heirs Certificate
Un-Employment Certificate
Land Holding Certificate
Economically Weaker Section Certificate
Beti Hai Anmol Yojna
Mukhya Mantri Kanyadan Yojna
Mother Teresa Asahaya Matri Sambal Yojna
Widow Re-Marriage
Copy of Pariwar Register
BPL Certificate
Search Water Bill (MC Shimla)
MC Shimla Services
#himachal pradesh online complaint
eSamadhan - Grievance Redressal :- http://esamadhan.nic.in/ :- अगर आपको सरकार से किसी भी प्रकार की शिकायत करनी है तो आप इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ,और अपनी शिकायतों का निवारण करवा सकते हैं |
Excise & Taxation-eServices:- https://hptax.gov.in/HPPortal/ :- Excise & Taxation से जुड़े विभिन्न प्रकार के परमिट, भुगतान, रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस वेब पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं |
View Land Records & Circle Rates :- https://himachal.nic.in/en-IN/ :- भूमि से जुड़े विभिन्न समस्याओं के लिए आप इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं | आपकी भूमि किस वृत्त (circle)में आती है व् किसके नाम पर है, आदि मुख्य विशेषताएं इस पोर्टल में मौजूद हैं |
Online Services for Voters-NVSP:- https://www.nvsp.in/ :- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल आपको मतदान से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, व् आपको एक जागरूक मतदाता बनने में मदद करता है |
#Himachal pradesh online driving licence
Online Learner & Driving Licences :- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/ :- अगर आप गाड़ी का लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो हिमाचल सरकार आपको यह सुविधा घर बैठे उपलब्ध करवाती है | इस पोर्टल के माध्यम से आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं |
Mock Learner Driving Licence Test :- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do :- गाड़ी का लाइसेंस बनाने के लिए आपको एक mock test देना होता है और यह टेस्ट आप इस पोर्टल के माध्यम से दे सकते हैं |
Token & Special Road Taxes:- https://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=3 :- गाड़ी का लाइसेंस बनाने के साथ साथ सड़क के कुछ नियम होते हैं जो हम सभी को फॉलो करने होते हैं| अगर कोई व्यक्ति इन नियमों को follow नहीं करता है व् नियमों का उल्लंघन करता है तो एक जागरूक नागरिक होने के नाते आप इसकी शिकायत इस पोर्टल के माध्यम से संबंधित RTO को कर सके, इस वेब पोर्टल की मुख्य विशेषता है |
#hiamchal pradesh online employment exachange
Employement Job Portal :- https://eemis.hp.nic.in/home.aspx :- यह वेब पोर्टल आपको ऑनलाइन Employement exchange से जोड़ता है | इसके माध्यम से सरकार आपको आपकी स्किल के आधार पर जॉब उपलब्ध कराने में मदद करती है |
#Online passport sewa
Passport Application & Status Online:- https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink :- यह वेब पोर्टल आपको पासपोर्ट प्राप्त करने में मदद करता है | इस पोर्टल के माध्यम से आप पासपोर्ट के लिए apply कर सकते है व पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं |
#Himachal Pradesh online electricity bill payment
Pay Electricity Bills Online :- hpseb.in/irj/go/km/docs/internet/New_Website/Pages/Home.html : ऑनलाइन बिजली बिल के भुगतान के लिए आप इस बेवसाईट का प्रयोग कर सकते हैं |
0 Response to "Himachal pradesh main and important web portal or websites | हिमाचल प्रदेश की प्रमुख व् महत्वपूर्ण ऑनलाइन वेबसाइट्स"
एक टिप्पणी भेजें