आधुनिक भारत के कुछ महत्वपूर्ण One Liner प्रश्न व् उत्तर



प्रश्न
उत्तर
19 मई, 1928 में पंडित मोतीलाल नेहरूकी अध्‍यक्षता में गठित समिति ने 10 अगस्‍त, 1928 को अपनी रिपोर्ट (नेहरू रिपोर्ट) प्रस्‍तुत की, इस रिपोर्ट में कौन सा विषय शामिल था? भारत के लिए संविधान की रूपरेखा
स्‍वतंत्रता से पूर्व किन तीन प्रमुख महिला नेताओं की भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस में अध्‍यक्ष पद पर नियुक्ति हुई? डॉ. एनी बेसेंट, सरोजिनी नायडू, नेली सेन गुप्‍त
स्‍वतंत्र भारत की अस्‍थायी सरकार की स्‍थापना सुभाषचन्‍द्र बोस ने कहाँ की थी? सिंगापुर में
शिमला सम्‍मेलन (25 जून, 1945) किस वायसराय के कार्यकाल में बुलाया गया? लॉर्ड वेवेल
लॉर्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन कर दिया, विभाजनकिस वर्ष में वापस लिया गया? 1911 में
लाला लाजपत राय पर किए गए लाठीचार्ज के विरूद्ध में अंग्रेज अधिकारी सैण्‍डर्स की हत्‍या कहाँ कर दी गई? लाहौर में
महात्‍मा गांधी ने किस अंग्रेजी साप्‍ताहिक समाचार-पत्र का सम्‍पादन किया था? यंग इण्डिया का
महात्‍मा गांधी एवं सरदार वल्‍लभ भाई पटेल द्वारा खेड़ा आन्‍दोलन प्रारम्‍भ करने का क्‍या कारण था? ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमाने लगान निर्धारण करने तथा उसे माफ करने से मना करने के विरोध में
भारतीय स्‍वतंत्रता की घोषणा किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थी? एटली ने
भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के इतिहास में, उग्रपंथी (गरमदल-Extremists) नरमपंथी (ठण्‍डेदल -Moderates) से अलग कब हुई? 1907 ई. में
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय पटना सचिवालय गोली काण्‍ड की घटना कब घटी? 11 अगस्‍त, 1942
भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? आचार्य जे.ब.कृपलानी
ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्‍व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह का रास्‍ता चुना गया। 17 अक्‍टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्‍याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्‍यक्ति थे? विनोबा भावे
बम्‍बई की त्रिमूर्ति के नाम से जाने जाते हैं? फिरोजशाह मेहता, के.टी. तेलंग और दादाभाई नौरोजी
गांधीजी ने 1932 में किस समझौता के अन्‍तर्गत हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन की व्‍यवस्‍था के विरोध में आमरण अनशन कियाथा? कम्‍यूनल अवार्ड (ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्‍जे मैकडोनाल्‍ड द्वारा घोषणा की गई थी कि हरिजन के लिए अलग निर्वाचन की व्‍यवस्‍था की जाएगी)
गांधीजी के द्वारा साबरमती आश्रम (अहमदाबाद, गुजरात) की स्‍थापना कब हुई? 1916 में
कैलिफोर्निया में 1907 में 'इण्डियन इंडिपेन्‍डेंस लीग' की स्‍थापना किसने की थी? तारकनाथ दास ने
कैबिनेट मिशन भारत कब और क्‍यों भेजा गया? 1946 में भारतीयों की सत्‍ता हस्‍तान्‍तरण का मार्ग खोजने के लिए
किस ब्रिटिश कमांडर ने झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई को हराया था? ह्यूरोज ने
अध्‍यक्ष्‍ीय संबोधन के समय किस कांग्रेस अध्‍यक्ष ने हिन्‍दी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की थी? मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
29 मई, 1857 को किस देशभक्‍त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपुर में फाँसी की सजा दी गई थी? मंगल पाण्‍डेय
20 फरवरी, 1947 को ब्रि‍टेन के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा कीजून, 1948
1909 में नासिक में जैक्‍सन हत्‍याकाण्‍ड में किस क्रान्तिकारी का हाथ था? अनंत कन्‍हारे
1905 में 'भवानी मन्दिर' नामक पुस्‍तक किस क्रांतिकारी ने लिखी थी? बारीन्‍द्र कुमार घोष
'हरीपुरा' जहाँ भारतीय कांग्रेस का 51वाँ वार्षिक अधिवेशन 1938 में सुभाषचन्‍द्र बोस की अध्‍यक्षतामेंहुआ था, यह किस राज्‍य में स्थ्ति है? गुजरात
'सत्‍यार्थ प्रकाश' नामक पुस्‍तक किसके द्वारा लिखी गई थी? स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती द्वारा
'भारतीय असंतोष का जनक' किसे कहा गया था? बाल गंगाधर तिलक

#history questions and answers in Hindi, #history one-liner question in Hindi

0 Response to "आधुनिक भारत के कुछ महत्वपूर्ण One Liner प्रश्न व् उत्तर"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads