प्रमुख आंदोलनों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

 

प्रश्नउत्तर
बास्‍दोली में कर न अदायगी अभियान का नेतृत्‍व किसने किया है? सरदार पटेल
सूर्यसेन किस संगठन से सम्‍बन्धित था? इंडियन रिपब्‍लकन आर्मी
सुभाष चन्‍द्र बोस ने स्‍वतंत्र भारत की अस्‍थायी सरकार का गठन कब ओर कहाँ किया था? सन् 1943 में, सिंगापुर में
वह कौनसी घटना थी जिसके बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया? रोलेट एक्‍ट
वर्ष 1907 के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अन्‍दर फूट पड़ गई तथा उग्रवादी और उदारवादी दल पृथक हो गए? सूरत अधिवेशन में
राजगोपालाचारी ने कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के मध्‍य सहयोग बढ़ाने हेतु 10 जुलाई, 1944 को एक फॉर्मूला प्रस्‍तुत किया, जिसे उन्‍हीं के नाम पर 'राजगोपालाचारी फॉर्मूला' के नाम से जाना जाता है,यह फॉर्मूला अप्रत्‍यक्ष रूप से पृथक पाकिस्‍तान की अवधारणा का ही प्रस्‍ताव था। गांधीजी की इस सम्‍बन्‍ध में क्‍या प्रतिक्रिया थी गांधीजी ने इसका समर्थन किया।
मॉण्‍टेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड सुधार का वास्‍तविक उद्देश्‍य क्‍या था? दै्वधशासन प्रणाली लागू करना
मुस्लिम समाज में सुधार लाने एवं उसमें व्‍याप्‍त कुरीतियों को दूर करने के लिए किस मुस्लिम आन्‍दोलन द्वारा किया गया? अहमदिया आन्‍दोलन द्वारा
मुस्लिम लीग ने किस दिन को 'पाकिस्‍तान दिवस' के रूप में मनाया? 27 मार्च, 1947
महात्‍मा गांधी ने कब व किस तनाव से दु:खी होकर 21 दिनों तक उपवास रखा? 1924 ई. में साम्‍प्रदायिक तनाव से दु:खी होकर
भारतीय भाषाओं के अखबारों का दमन करने के लिए वर्नाक्‍युलर प्रेस एक्‍ट कब बना?1878
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल, 1930 की तिथि जानी जाती है? महात्‍मा गांधी द्वारा डांडी मार्च हेतु
नागा आन्‍दोलन नागा जनजाति द्वारा प्रारम्‍भ किया गया, जिसका नेतृत्‍व एक युवा नागा नेता जदोनांग ने किया। अंग्रेजों के विरूद्ध रूख अख्तियार कर लेने पर अंग्रेजो ने जदोनांग को गिरफ्तार कर 1931 में फाँसी पर लटका दिया। इसके बाद इसका नेतृत्‍व किस युवती द्वारा किया गया?गैडिनलियु द्वारा
जतीनदास किस आरोप में बन्‍दी बनाए गए? लाहौर षड़यंत्र
चम्‍पारण जनपद में 'तिनकठिया' प्रथा का तात्‍पर्य था? किसानों द्वारा 3/20 भू-भाग पर नील की खेती करना
गांधीजी ने चम्‍पारण से सत्‍याग्रह आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया गांधीजी कोचम्‍पारण आने का निमंत्रण किसने दिया था? राजकुमार शुक्‍ल
किसने कहा था -"अगर सरकार स्‍वत: स्‍वराज्‍य का दान देती है, तो मैं धन्‍यवाद दूंगा, लेकिन मैं उसे स्‍वीकार नहीं करूंगा जब तक कि मैं उसे स्‍वयं हासिल न कर पाऊँ"विपिन चन्‍द्र पाल
कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी की स्‍थापना किसने की थी? आचार्य नरेन्‍द्र देव
अछूतों व निम्‍न वर्ग के लोगों को प्रान्‍तीय एवं केन्‍द्रीय विधान परिषदों में स्‍थान सुरक्षित करने के लिए 1932 में महात्‍मा गांधी और भीमराव अम्‍बेडकर के बीच कौनसा समझौता हुआ था? पूना समझौता
अगस्‍त प्रस्‍ताव (August Offer) का लक्ष्‍य था? भारत को औपनिवेशिक स्‍वराज्‍य देना
5 फरवरी, 1922को गोरखपुर जिले (उ.प्र्) में चौरी-चौरा नामक एक छोटे से गाँव में थाने में आग लगा दी गई। जिससे 22 पुलिसकर्मी मारे गए इस घटना के कारण गांधीजी ने अपना कौनसा आन्‍दोलन वापस ले लिया? असहयोग आन्‍दोलन
23 दिसम्‍बर, 1912 को गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग पर दिल्‍ली के चाँदनी चौक में बम फेंकने का काण्‍ड किसके नेतृत्‍व में हुआ था? रास बिहारी बोस
"हम या तो भारत को आजाद करेंगे अथवा इस प्रयास में अपनी जान दे देंगे" यह नारा किसने दिया था? महात्‍मा गांधी ने

0 Response to "प्रमुख आंदोलनों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads