One liner history questions in hindi

भारतीय इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण आन्दोलन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न, इतिहास से जुड़े एक पंक्ति के प्रश्न

#history questions and answers,  #history gk in hindi, #history important question, #history ka question

प्रश्नउत्तर
सिगफोस आन्‍दोलन कहाँ और कब हुआ था? असम, 1830 में
बंगाल टीर्नेसी एक्‍ट जिसके अनुसार किसानों द्वारा 12 वर्षों तक एक ही गाँव में एक ही भूमि पर खेती करने पर उसे इस भूमि का दखलंदाजीव अन्‍य अधिकार दिए गए थे, कब लागू किया गया? 1885 ई. में
उत्‍तर प्रदेश के चौरी-चौरा नामक स्‍थान पर जनता भड़क उठी और उसने एक पुलिस थाने को आग लगा दी जिसमें 22 पुलिसकर्मी जलकर मर गए। इस घटना के बाद गांधीजी ने कौन-सा आंदोलन रोकने का फैसला किया? असहयोग आन्‍दोलन
आगा खाँ के साथ मुस्लिम शिष्‍टमण्‍डल अक्‍टूबर 1906 में शिमला में वायसराय मिंटो से मिला। शिष्‍टमण्‍डल का नेता कौन था? आगा खाँ
जनता के बेहतर जीवन एवं काम के लिए एम. एम. जोशी ने 1911 में बम्‍बई में 'सोशल सर्विस लीग' की स्‍थापना की इन्‍होनें 1920 में बम्‍बई में ऑल इण्डिया ट्रेड युनियन कांग्रेस की स्‍थापना की, जब यह संगठन सोवियत संघ की ओर झुकने लागा, तो 1929 में इससे अलग होकर इन्‍होनें किस संगठन की स्‍थापना की? इंडियन ट्रेड यूनियन फेडरेशन
1929 में उदारवादी ट्रेड यूनियन नेताओं ने ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) से अलग होकर एन.एम.जोशी के ने‍तृत्‍व में किस नई संस्‍था का गठन किया? इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC)
तीसरे गोलमेज सम्‍मेलन (अधिवेशन) (नवम्‍बर 17-दिसम्‍बर 24, 1932 तक) में कांग्रेस के किस प्रतिनिधि ने भाग लिया? इस अधिवेश‍न में कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा भाग नहीं लिया गया।
लॉर्ड लिटन के शासनकाल में भव्‍य 'दिल्‍ली दरबार' का आयोजन किया गया था, जिसमें विक्‍टोरिया को कौनसी उपाधि प्रदान की गई? कैसर-ए-हिन्‍द
निम्‍न व्‍यक्तियों का किन-किन संगठनों से सम्‍बन्‍ध था। महादेव गोविंद रानाडे,देरोजियों, श्री नारायण गुरू, नवाब अब्‍दुल लतीफ? क्रमश: इंडियनसोशल कॉन्‍फ्रेंस, यंग बंगाल मूवमेंट, श्री नारायण धर्म परिपालन योगम, मोहम्‍मडन लिटरेरी सोसायटी
श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा का 'इण्डियन सोशियोलॉजिस्‍ट' व मैडम कामा का 'वन्‍दे मातरम' पत्र जो स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के समय के महत्‍वपूर्ण प्रकाशन थे, कहाँ से प्रकाशित किए जाते थे? क्रमश: लंदन व पेरिस से
फरवरी 1883 में प्रस्‍तावित तत्‍कालीन गवर्नर जनरल की कार्यकारी परिषद के न्‍याय सदस्‍य सर इलबर्ट के नाम से इलबर्ट बिल का अधिकारिक नाम था? क्रिमिनलप्रोसीजर एमेंडमेंट कोड बिल
खुदाई-खिदमतगार के नाम से किसे जाना जाता हैं? खान अब्‍दुल गफ्फार खान/फ्रंटियर गांधी
ओटोमन तुर्क साम्राज्‍य की प्रथम विश्‍व युद्ध में हार के कारण मुसलमानों का नाराज होना। सेवर की सन्धि (1920 ई.) में तुर्को के साथ कठोर शर्तो का आग में घी का कार्य, अंग्रेजो द्वारा सुल्‍तान के विरूद्ध उकसा जाने से अरब में विद्रोह जिससे भारतीय मुस्लिमों की भावनाओं का आहत होना आदि किस भारतीय आन्‍दोलन के कारण थे खिलाफत आन्‍दोलन
अंग्रेजों ने भारत से धन का दोहन किया जिसे अर्थशास्‍त्री आर. सी. दत्‍त, दादाभाई नौरोजी तथा अन्‍य लोग आर्थिक दोहन के नाम से पुकारते हैं, इस सम्‍बन्‍ध पर पॉवर्टी एण्‍ड अन-ब्रिटिश्‍ रूल इन इंडिया (1871) किसी कृति है? दादा भाई नौरोजी
यूरोपीय नील बागान मालिको द्वारा ब्ंगाल में किसानों के शोषण के परिणामस्‍वरूप बंगाल का नील आन्‍दोलन शुरू हुआ जिसे 1869 ई. में लिखित नाटक 'नील दर्पण' में दर्शाया गया था, इसके लेखक कौन थे? दीनबंधु मित्रा
महात्‍मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में 'इंडियन ओपीनियन'तथा भारत में यंग इंडिया साप्‍ताहिक-पत्र अंग्रेजी में प्रकाशित किए उन्‍होनें गुजराती में किस पत्र का प्रकाशन किया? नवजीवन
ब्रिटिश और विदेशी कम्‍युनिस्‍ट एजेंट समझे जाने वाले व्‍यक्तियों को बाहर निकालने व मजदूर संगठनों को गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1929 में कौनसा कानून बनाया? पब्लिक सेफ्टी एक्‍ट
ढाका अनुशीलन समिति की स्‍थापना किसके द्वारा की गई थी? पुलिनदास द्वार
प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1859 से पूर्व अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध संथाल विद्रोह कहाँ किया गया था? बिहार में (1855-56 में)
किस आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने देशवासियों को 'करो या मरो'(Do or Die) का नारा दिया था? भारत छोड़ो (Quit India) आन्‍दोलन में
खैरा (गुजराजत) में किसान आन्‍दोलन का संगठन किया? महात्‍मा गांधी ने
जलियांवाला बाग हत्‍याकांड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे? मोतीलाल नेहरू
1912 में गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग की गाड़ी पर बम किसने फैंका था? रासबिहारी बोस ने
1919 में लागू किए गए 'एनार्किकल एण्‍ड रिवोल्‍यूशनरी क्राइम्‍स एक्‍ट' (अराजकता तथा क्रान्तिकारी अपराध विधेयक) का लोकप्रिय नाम क्‍या था? रौलेट एक्‍ट
ट्रिब्‍यून समाचार-पत्र का प्रकाशन और 'पंजाब नेशनल बैंक' की स्‍थापना किसके द्वारा की गई थी? लाला हरशिन लाल
असयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ करते समय भारत का वायसराय कौन था? लॉर्ड चेम्‍सफोर्ड
1878 के वर्नाक्यूलर प्रेस कानून के अन्‍तर्गत प्रेस की स्‍वतंत्रता पर कठोर प्रतिबन्‍ध लगाए गए और 1819के हथियार कानून के द्वारा भारतीयों के हथियार रखने को जुर्म ठहराया। ये कानून किस वायसराय के कार्यकाल में हुए? लॉर्ड लिटन (1876-1880)
दो होमरूल लीग स्‍थापित किए गए, पहला अप्रैल 1916 ई. में बी. जी. तिलक द्वारा तथा दूसरा ...... श्रीमति एनी बेसेंट द्वारा? सितम्‍बर 1916 ई. में
कांग्रेस के अन्‍दर फूट पड़ने से किस अधिवेशन में उदारवादी और उग्रवादी दल अलग हो गए? सूरत अधिवेशन (1907) में
विलियम जोंस ने 1784 में एशियाटिक सोसायटी की स्‍थापना की। इस सोसायटी ने विभिन्‍न भाषाओं में प्राचीन पाण्‍डुलिपियों का एक विशाल भण्‍डार जमा किया और विद्वतापूर्वक पत्रिका 'जर्नल ऑफ दि एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल' का प्रकाशन किया। विलियम जोंस ने कालिदास के किस नाटक का अनुवाद किया 'अभिज्ञान शाकुंतलम'
असहयोग आन्‍दोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्‍स भारत आए। जो उनकास्‍वागत आम हड़तालों व प्रदर्शनों द्वारा किया गया। वे कब भारत पहुँचे 17 नवम्‍बर 1921 को

Related Posts

0 Response to "One liner history questions in hindi "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads