IPL Auction 2021 की मुख्य बातें (Key Points of IPLT20 Auction 2021 )
IPLT20 2021 |
IPL Auction 2021 की मुख्य बातें (Key Points of Auction 2021 ):
IPL के 14वें सीजन के लिए गुरुवार (18 feb 2021) को खिलाड़ियों की नीलामी| 2020 के टूर्नामेंट के बाद फ्रेंचाइजी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रीलीज किया था. इस रीलीज के बाद फ्रेंचाईजी टीमों में 61 खिलाड़ियों की जगह खाली हुई. इन्हीं खाली जगह को भरने के लिए IPL 2021 की नीलामी की गई. इस ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. Auction के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल IPL टूर्नामेंट्स 2-3 अप्रैल के आस-पास से शुरू हो सकते हैं |
IPL 2021 की महत्वपूर्ण बातें : (IPL 2021 में कौन कितने का ख़रीदा गया )
क्रिस मॉरिस IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा
ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में आरसीबी ने,
Jhye Richardson को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Kyle Jamieson को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
शाकिब को 3.2 करोड़ में केकेआर ने,
स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ में दिल्ली ने
शिवम दूबे को 4.4 करोड़ में राजस्थान ने और
मोइन अली को 7 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा.
0 Response to "IPL Auction 2021 की मुख्य बातें (Key Points of IPLT20 Auction 2021 )"
एक टिप्पणी भेजें