आखिर कौन थे बिग बॉस 13 के फेम सिद्धार्थ शुक्ला
कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला (Who was Sidharth Shukla)
हाल ही जाने माने अभिनेता और बिग बॉस 13 के winner रहे सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गयी, वे 40 वर्ष के थे | सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12.12.1980 को हुआ था | इनके पापा और माँ के अलावा इनकी दो बड़ी बहनें भी हैं | इन्होने अपने पापा को अपने मॉडलिंग करियर के दौरान खो दिया था,वे फेफड़ों की बिमारी के मरीज़ थे|
Sidharth Shukla Pic credit - Aaj tk |
TV जगत में सिद्धार्थ शुक्ला का डेब्यू
वर्ष 2004 में उन्होंने TV जगत में अपना डेब्यू किया था| 2008 में इन्होने टीवी शो बाबुल का आंगन छूटे न में लीड रोल किया था| मुख्य रुप से सिद्धार्थ शुक्ला को बालिका वधु टीवी सीरियल से जाना जाता है जो 2012 के समय में बहुत चर्चित सीरियल रहा| 2014 में इन्होने फिल्म जगत में भी डेब्यू किया इनकी इस फिल्म का नाम हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया था|
एंकर के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला
#khatron ke khiladi sidharth shukla
अभिनय और मॉडलिंग के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला एक बहुत अच्छे एंकर भी थे, इन्होने सावधान इण्डिया, इंडियाज गोट टैलेंट 6-7, खतरों के खिलाड़ी में भी एंकरिंग की थी|
आखिर कौन थे बिग बॉस 13 के फेम सिद्धार्थ शुक्ला #bigg boss siddharth shukla
वर्ष 2019 में इन्होने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भाग भी लिया और इस शो में विनर भी रहे | शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 में जोड़ी में खासा पसंद किया गया |
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री
अपना ओटीटी डेब्यू रोमांस वेब सीरीज़ ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीज़न के साथ ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर सोनिया राठी स्ट्रीमिंग के साथ किया।
0 Response to "आखिर कौन थे बिग बॉस 13 के फेम सिद्धार्थ शुक्ला "
एक टिप्पणी भेजें