महासागरीय जलधाराएं क्या होती हैं
महासागरीय जलधाराएं क्या होती हैं (what are ocean currents ):-
एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दुरी तक महासागरीय जल की एक विशाल जलराशि के प्रवाह को महासागरीय जलधारा कहते है | धारा दो प्रकार की होती है | गर्म जलधारा और ठंडी जलधारा
गर्म जलधारा (warm stream)
निम्न अक्षांशो में उष्णकटिबंधो से उच्च समशीतोष्ण और उपध्रुवीय कटिबंधो की ओर बहने वाली जल धाराओं को गर्म जलधारा कहते है | ये प्राय भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर चलती है | इनके जल का तापमान मार्ग में आने वाले जल के तापमान स अधिक होता है | अत: ये धाराएं जिन क्षेत्रों में चलती है वहां का तापमान बढ़ा देती है |
ठंडी जलधारा (cold current)
उच्च अक्षांशो से निम्न अक्षांशो की ओर बहने वाली जलधारा को ठंडी जलधारा कहते है | ये प्राय: ध्रुवों से भूमध्य रेखा की ओर चलती है | इनके जल का तापमान रास्ते वाले जल के तापमान से कम होता है | अत: ये धाराएँ जिन क्षेत्रों में चलती है वहां तापमान घटा देती है |
उतरी गोलार्द्ध की जलधाराएं अपनी दायीं ओर तथा दक्षिण गोलार्द्ध की जलधाराएं अपनी बायीं ओर प्रवाहित होती है | यह कॉरिओलिस बल के प्रभाव से होता है |
महासागरीय जल धाराओं का संचरण की सामान्य व्यवस्था का एकमात्र प्रसिद्ध अपवाद हिन्द महासागर के उतरी भाग में पाया जाता है | इस भाग में धाराओं के प्रवाह की दिशा मानसूनी पवन की दिशा के साथ बदल जाती है- गर्म जलधाराएँ ठंडे सागरों की ओर और ठंडी जलधाराएँ गर्म सागरों की ओर बहने लगती है |
प्रशांत महासागर की गर्म जलधाराएं (warm currents of the Pacific Ocean)
1. उ. विषुवतरेखीय जलधारा
2. क्यूरोसियो की जलधारा
3. उतरी प्रशांत जल प्रवाह
4. अलास्का की जलधारा
5. एलानीनो जलधारा
6. सुशीमा की जलधारा
7. द. विषुवतरेखीय जलधारा
8. पूर्वी आस्ट्रेलिया की जलधारा
9. विपरीत विषुवतरेखीय जलधारा
प्रशांत महासागर की ठंडी जलधाराएँ (cold currents of the Pacific Ocean)
1. क्यूराइल विषुवतरेखीय जलधारा
2. कैलीफोर्निया की जलधारा
3. हम्बोल्ट या पेरुवियन की जलधारा
4. अंटार्कटिका की जलधारा
अटलांटिक महासागर की गर्म जलधाराएँ (warm currents of the Atlantic Ocean)
1. उतरी विषुवतरेखीय जलधारा
2. गल्फ स्ट्रीम जलधारा
3. फ्लोरिडा जलधारा
4. दक्षिणी विषुवतरेखीय जलधारा
5. ब्राजील जलधारा
6. विपरीत विषुवतरेखीय जलधारा (गिनी)
7. इरमिंजर की जलधारा
अटलांटिक महासागर की ठंडी जलधाराएँ (cold currents of the Atlantic Ocean)
1. लेब्राडोर की जलधारा
2. बेन्गुएला की जलधारा
3. कनारी जलधारा
4. पूर्वी ग्रीनलैंड की जलधारा
5. अंटार्कटिका की जलधारा
6. फ़ॉकलैंड की जलधारा
हिन्द महासागर की गर्म एवं स्थायी जलधाराएँ (warm and permanent currents of the Indian Ocean)
1. दक्षिण विषुवतरेखीय जलधारा
2. मोजाम्बिक की जलधारा
3. अगुलहास की जलधारा
हिन्द महासागर की ठंडी एवं स्थायी जलधाराएँ (cold and permanent currents of the Indian Ocean)
1. पश्चिम आस्ट्रेलिया की जलधारा
नोट : हिन्द महासागर की ग्रीष्मकालीन मानसून की जलधारा गर्म एवं परिवर्तनशील जलधारा है एवं शीतकालीन मानसून प्रवाह ठंडी एवं परिवर्तनशील जलधारा है |
0 Response to " महासागरीय जलधाराएं क्या होती हैं"
एक टिप्पणी भेजें