6 july 2018 के सामान्य ज्ञान के प्रश्न (6/july/2018 current affairs question and ans)


  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्याय के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच सहयोग और एक संयुक्त परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है? ब्रिटेन ( प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्य क्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्या‍य के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग और एक संयुक्तय परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्तातक्षर को मंजूरी दी हैं. )
  2. रिलायंस द्वारा बीते वित्त वर्ष में कितनी राशि बतौर जीएसटी दिए जाने की घोषणा की गई? 42,553 करोड़ रुपये  (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष में 42553 करोड़ रुपये का जीएसटी दियाकंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने 41वीं आम वार्षिक बैठक में शेयरधारकों को यह जानकारी दी. )
  3. राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर कितने साल का बैन लगा दिया है? चार साल  (राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर चार साल का बैन लगा दिया है. )
  4. जापान के धार्मिक नेता का क्या नाम है जिसे हाल ही में 1995 के टोक्यो अंडरग्राउंड नर्व गैस हमले मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई है?  शोको असाहारा ( तरेसठ वर्षीय शोको असाहारा को 1995 के टोक्यो अंडरग्राउंड नर्व गैस हमले के केस में साल 2004 में फांसी की सज़ा सुनाई गई थी. )
  5. किस हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को रोडवेज़ और सार्वजनिक परिवहन के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच 15 दिनों में कराने का आदेश दिया है? उत्तराखंड हाईकोर्ट  (उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रोडवेज़ और सार्वजनिक परिवहन के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच 15 दिनों में कराने का आदेश दिया है.) 
  6. किस हाईकोर्ट ने हवा, पानी व ज़मीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं की सुरक्षा हेतु उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है? उत्तराखंड हाईकोर्ट  (उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हवा, पानी व ज़मीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिए उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है.)
  7. किस देश में निजी तौर पर संचालित हिंदू धर्म के स्वामीनारायण स्कूल को बंद करने से रोकने हेतु शुरू किए गए एक हस्ताक्षर अभियान में करीब 3,500 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं? ब्रिटेन  (ब्रिटेन में निजी तौर पर संचालित हिंदू धर्म के स्वामीनारायण स्कूल को बंद करने से रोकने के लिए शुरू किए गए एक हस्ताक्षर अभियान में करीब 3,500 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं.) 
  8. किस देश ने दो परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके काम शुरू करने की उम्मीद क्रमश: 2026 और 2027 तक है? रूस  (रूस दो परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके काम शुरू करने की उम्मीद क्रमश: 2026 और 2027 तक है. )
  9. उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने दलितों को आरक्षण न देने के मामले में किस यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है? अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  ( उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने दलितों को आरक्षण न देने के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को नोटिस भेजा है.) 
  10. आरबीआई ने बैंकों को कितने चिन्हित ज़िलों में प्राथमिकता के आधार पर मिलने वाले कर्ज़ के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को पर्याप्त कर्ज़ मुहैया कराने का निर्देश दिया है? 121 (आरबीआई ने बैंकों को 121 चिन्हित ज़िलों में प्राथमिकता के आधार पर मिलने वाले कर्ज़ के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को पर्याप्त कर्ज़ मुहैया कराने का निर्देश दिया है.) 

0 Response to "6 july 2018 के सामान्य ज्ञान के प्रश्न (6/july/2018 current affairs question and ans)"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads