daily current affairs // दैनिक सामान्य ज्ञान //30 august current affairs
गुरुवार, 30 अगस्त 2018
Add Comment
- भारतीय रेलवे द्वारा लॉन्च गये स्मार्ट कोच को पहली बार किस एक्सप्रेस में लगाया जायेगा? कैफियत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे ने देश का पहला स्मार्ट कोच बना लिया है जिसे जल्द ही कैफियत एक्सप्रेस में लगाया जायेगा.
- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निदेशक मंडल ने किस बैंक में 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है? आईडीबीआई बैंक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निदेशक मंडल ने आईडीबीआई बैंक में 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैदरअसल, एलआईसी के पास फिलहाल बैंक में 7.98% हिस्सेदारी है और वह नियंत्रण हासिल करने के लिए निवेश करना चाहती है.
- भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का 8वां सत्र निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? नैरोबी केन्या के नैरोबी में भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की 8वीं बैठक आयोजित की गईबैठक केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और नागरिक उड्डयन, सुरेश प्रभु और केन्या सरकार, उद्योग, व्यापार और सहकारी समितियों के मंत्रिमंडल सचिव पीटर मुन्या की सह-अध्यक्षता में आयोजित की गई.
- भारत ने राजस्थान विद्युत वितरण क्षेत्र का प्रदर्शन सुधारने के लिए कितने करोड़ डॉलर के एक विकास नीति ऋण (डीपीएल) पर हस्ताक्षर किए? 25 करोड़ डॉलर भारत ने राजस्थान विद्युत वितरण क्षेत्र का प्रदर्शन सुधारने के लिए 25 करोड़ डॉलर के एक विकास नीति ऋण (डीपीएल) पर हस्ताक्षर किएयह समझौता केंद्र सरकार, राजस्थान सरकार और विश्व बैंक के बीच हुआ.
- भारत ने उर्जा दक्षता के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? भारत ने उर्जा दक्षता के लिए विश्व बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
- केंद्र सरकार ने 1982 बैच की भारतीय विदेश सेवा की किस अधिकारी को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया है? रुचि घनश्याम केंद्र सरकार ने 1982 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी रुचि घनश्याम को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया है.
- एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की किस खिलाड़ी ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता? पिंकी बल्हारा एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की पिंकी बल्हारा ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता.
- इसरो द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गगनयान को लॉन्च करने के लिए किस लॉन्च व्हिकल का उपयोग किया जाएगा? जीएसएलवी एमके-3 गगनयान को लॉन्च करने के लिए जीएसएलवी एमके-3 लॉन्च व्हिकल का उपयोग किया जाएगा.
- 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पुरुषों की कितने मीटर रेस में भारत के मनजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत लिया हैं? 800 मीटर इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पुरुषों की 800 मीटर रेस में भारत के मनजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत लियावहीं, इस स्पर्धा में भारत के ही जिनसन जॉनसन ने रजत पदक जीता.
- किस राज्य सरकार ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक सुधा सिंह को 30 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी का पद देने का घोषणा किया है? उत्तर प्रदेश सरकार 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक सुधा सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी का पद देने का घोषणा किया है.
0 Response to "daily current affairs // दैनिक सामान्य ज्ञान //30 august current affairs "
एक टिप्पणी भेजें