IBPS Recruitment 2019 में 1,164 Job Vacancies के लिए आवेदन शुरू

नई दिल्ली : हाल ही में 5 नवम्बर को IBPS के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पद के लिए अपनी अधिकारिक सुचना जारी की है  | इस वर्ष S.O. (Specialist Officer) के 1,163 पद 17 राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा भरे जायेंगे | इच्छुक अभियार्थी की इस पद के अनुसार आवश्यक ग्रेजुएशन और /या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य  है तथा अभियार्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व् अधिकतम 30 वर्ष होनी अनिवार्य है , व् वही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |

इन पदों के लिए अभियार्थी चयन IBPS preliminary exam, main exam तथा interview के माध्यम से करेगा |

        Preliminary exam में अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग तथा सामान्य ज्ञान व् विशेषकर बैंकिंग इंडस्ट्री (लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी पदों के लिए ) और  Quantitative Aptitude (अन्य पदों के लिए ) सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे |
Preliminary exam में उतीर्ण होने वाले अभियार्थी मुख्य परीक्षा, जिसमें अभियार्थी की पेशेवर सामान्य ज्ञान (Professional Knowledge) आंकी जाएगी | प्रत्येक अभियार्थी के लिए आवश्यक अंक लाने आवश्यक हैं |
यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ली जायेगीं तथा प्राथमिकता अंको के आधार पर पर दी जायेगी वह Interview के लिए भी इसी आधार पर चुने जायेंगे | पदों के आधार पर अंतिम चयन होगा और cut-offs इसी आधार पर होगी |
आवेदन करने की अंतिम तिथि नवम्बर 26, 2019 है |
अधिक जानकारी के लिए IBPS की official websites ->https://www.ibps.in/wp-content/uploads/CRP_SPL_VIII.pdf पर जाएँ |

0 Response to "IBPS Recruitment 2019 में 1,164 Job Vacancies के लिए आवेदन शुरू "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads