भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं |

नमस्कार दोस्तों आज हम शेयर करेंगें भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो IBPS, RRB, State level competitive exam में पूछे जाते हैं |
प्रश्नउत्तर
विक्रेता बाजार क्या होता है -ऐसा बाजार जहाँ मांग की अपेक्षा पूर्ति कम होती है
योजना में 'कोर सेक्टर ' का तात्पर्य है -चयनित आधारभूत उद्योग
भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है -घरेलु क्षेत्र का
इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्तक किसने लिखी थी -चित्र सुब्रह्मन्यम ने
दक्षेस (SAARC) की स्थापना कब हुई थी -1985 में
स्वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से सम्बन्धित है -जनसंख्या नीति (1994 )
भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (RBI) की स्थापना कब हुई थी-20 मार्च 1985
भारत में सर्वाधिक कम आय वाला राज्य कौन सा है -बिहार
प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई -कृषि एवं सिंचाई
भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था -बैंक ऑफ़ हिम्दुस्तान
टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना कब हुई थी -1907 में
भारत में सर्वाधिक गन्ना किस राज्य में उत्पन्न किया जाता है -उत्तर प्रदेश
भारत के किस राज्य में साक्षरता प्रतिशत सबसे अधिक है -केरल में
भारत के किस राज्य में जन्म दर सबसे अधिक है -उत्तर प्रदेश में
भारत शिशु मृत्यु -दर किस राज्य में सबसे अधिक है -उड़ीसा में
भारत में बाल श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक किस राज्य में है -आंध्र प्रदेश में
योजना आयोग द्वार कौटिल्य पुरस्कार से सम्मानित पुस्तक 'भारतीय आर्थिक नियोजन -यथार्थ और सम्भावनाएं ' के लेखक कौन है -प्रो. मधुसुदन त्रिपाठी
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब से लागु की गई -17 सितम्बर 1997 से
नन्जुनद्प्पा समिति (1993) का सम्बन्ध किस विषय से था -रेल भाड़ा विषय से
एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है -मनीला(फिलीपिंस)
tags:-economics gk,economics,economics general knowledge,economics general knowledge,gk related to economics,अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण प्रश्न,general economics quiz,economics general knowledge questions,gk questions on indian economy,indian-economy-questions-and-answers-for-competitive-exams-in-hindi

0 Response to "भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं |"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads