भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -2


नमस्कार दोस्तों आज हम शेयर करेंगें भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो IBPS, RRB, State level competitive exam में पूछे जाते हैं |

प्रश्नउत्तर
भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय दानदाता देश है -जापान
WWF का क्या अर्थ है-वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर
नाबार्ड (NABARD), जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है , क्या है -बैंक
किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी -राज समिति ने
समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था -1978-79 में
आर्थिक नियोजन किस सूचि का विषय है -समवर्ती सूची का
कपार्ट(Council for advancement of People's Action and Rural Technology) का मुख्यालय कहाँ स्थित है -नई दिल्ली
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी -1988 में
ग्रेशम का नियम किससे सम्बन्धित है -मुद्रा के प्रचलन से
निक्की(Nikkei) क्या है -टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक
भारतीय निर्यात - आयात बैंक की स्थापना कब की गई -1 जनवरी 1982
आर्बिट्रेज का क्या अभिप्राय है -स्वतंत्र विदेशी मुद्रा बाजार में कम मूल्य पर क्रय मूल्य पर क्रय की गई मुद्रा का अन्यत्र ऊँचे मूल्य पर बेचने की क्रिया
बी.एन.युगांधर समिति ' किस क्षेत्र से सम्बन्धित है -राष्ट्रिय सामाजिक सहायता योजना से
प्रत्येक पूर्ति अपनी मांग स्वयं पैदा करती है ' यह नियम किसने प्रतिपादित किया था -जे.बी.से
उत्पादन की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश कौन सा है -भारत
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई -1995 में
भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियंत्रक का कार्य कौनसा संगठन करता है -भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI)
भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है -विकासशील
केंद्र व् राज्य के बीच वितीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी कौन सी है -वित् आयोग
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं -शक्तिकान्त दास
भारतीय अर्थव्यवस्था भाग -1
tags:-economics gk,economics,economics general knowledge,economics general knowledge,gk related to economics,अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण प्रश्न,general economics quiz,economics general knowledge questions,gk questions on indian economy,indian-economy-questions-and-answers-for-competitive-exams-in-hindi

0 Response to "भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -2"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads