भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं |


नमस्कार दोस्तों आज हम शेयर करेंगें भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो IBPS, RRB, State level competitive exam में पूछे जाते हैं |

प्रश्नउत्तर
मुद्रा के अवमूल्यन का क्या अर्थ है -अन्य मुद्राओं की तुलना में देशी मुद्रा के मूल्य में कमी
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ है -हैदराबाद में
बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है -आयात - निर्यात की अनुपस्थिति
उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति मुख्य रूप से किस योजना का अंग थी -द्वितीय योजना का
इण्डिया इन्फ्रास्ट्रक्चर ' रिपोर्ट किस समिति द्वारा प्रस्तुत की गई -राकेश मोहन समिति
ऐसा कोई भी कर , जिसका उल्लेख भारतीय संविधान में नहीं है , लगाने एवं वसूल करने का अधिकार किसको है -केंद्र सरकार को
प्लास्टिक मनी क्या है -क्रेडिट कार्ड
आबिद हुसैन समिति का सम्बन्ध किससे है -लघु उद्योग क्षेत्र से
कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना किससे सम्बन्धित है -बालिका शिक्षा से
आर.एन.मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी -बीमा क्षेत्र से सम्बन्धित
भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है -केद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
भारत ने योजना आयोग कब गठन किया था -1950 में
राष्ट्रीय आय की वृद्धि दर किस योजना में न्यूनतम रिकॉर्ड की गई -तृतीय योजना में
दूध के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है -पहला
विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है -वाशिगटन डी.सी.
ओपेक(organisiation of Petroleum Exporting Countries) का मुख्यालय कहाँ है -वियना में
भारत में 'गरीबी हटाओ ' का नारा किस पञ्चवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था -पांचवी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी माना जाता है -विश्व व्यापार संगठन को
भारत के प्राचीनतम केद्रीय श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्य श्रमिक संगठन में विलय की योजना है -हिन्दू मजदूर सभा
द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडी ' भारत क किस शहर में स्थित है -शिमला में
भारतीय अर्थव्यवस्था भाग-2
tags:-economics gk,economics,economics general knowledge,economics general knowledge,gk related to economics,अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण प्रश्न,general economics quiz,economics general knowledge questions,gk questions on indian economy,indian-economy-questions-and-answers-for-competitive-exams-in-hindi,भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न,भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न

0 Response to "भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं |"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads