सर्वनाम के बारे में जानें व् सर्वनाम की परिभाषा

सर्वनाम

सर्वनाम संज्ञाओं की पुनरावृति को रोककर वाक्यों को सौन्दर्ययुक्त बनाता है | नीचे लिखे वाक्यों को ध्यानपूर्वक देखें –

1. पेड़-पौधे प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया के दरम्वान ऑक्सीजन मुक्त करते हैं |

2. पेड़-पौधे पर्यावरण को संतुलित बनाये रखते हैं |

3. पेड़-पौधे विभिन्न जीवों को आश्रय प्रदान करते हैं |

4. पेड़-पौधे भू-क्षरण को रोकते हैं |

5. पेड़-पौधों में हमें फल-फूल, दवाएं, इमारती लकड़ियाँ आदि मिलते हैं |

अब इन वाक्यों पर गौर करें –

1. पेड़-पौधे प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया के दरम्वान ऑक्सीजन मुक्त करते हैं |

2. वे पर्यावरण को संतुलित बनाये रखते हैं |

3. वे विभिन्न जीवों को आश्रय प्रदान करते हैं |

4. वे भू-क्षरण को रोकते हैं |

5. उनसे हमें फल-फूल, दवाएं, इमारती लकड़ियाँ आदि मिलते हैं |

आपने क्या देखा ? प्रथम पाँचों वाक्यों में संज्ञा ‘पेड़-पौधे दुहराए जाने के कारण वाक्य भद्दे हो गए जबकि नीचे के पाँचों वाक्य सुंदर है | आपने यह भी देखा कि ‘वे और ‘उनसे पद ‘पेड़-पौधे की ओर संकेत करते हैं |

      अतएव, सर्वनाम वैसे शब्द है, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं |

      उक्त वाक्यों में ‘वे और ‘उनसे सर्वनाम हैं |

      मूलत: सर्वनामों की संख्या ग्यारह है –

      मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई और कुछ ये सभी मौलिक सर्वनाम कहलाते हैं | जब इन पर कारक-चिह्नों का प्रभाव पड़ता है, तब ये यौगिक रूप बन जाते हैं | जैसे –

मौलिक सर्वनाम      मैं

यौगिक सर्वनाम       मैंने, मुझे, मुझको, हमें, हम, हमको, मेरा, मेरे, मेरी, मुझमें, मेरे लिए इत्यादि |

      नोट : सर्वनाम के यौगिक रूपों की चर्चा कारक-प्रकरण में हो चुकी है |

नीचे लिखे वाक्यों के खाली स्थानों में कोष्ठक में दिए गए सर्वनामों के यौगिक रूपों को भरें –

1. ................... लड़के का व्यवहार बहुत अच्चा नहीं है |     (वह)

2. क्या मैं ................... नाम और पता जान सकता हूँ ?     (आप)

3. ................... आपका नमक खाया है, गद्दारी कैसे करूंगा | (मैं)

4. ................... लगता है कि वह स्टेशन पर ही ठहर गया है | (मैं)

5. ................... इन्तजार नहीं करना पड़ेगा; बस, मैं गया और आया | (आप)

6. वही ................... बहका रहा होगा |      (तुम)

7. इस संकट घड़ी में ................... साथ होना चाहिए | (मैं/वह)

8. परीक्षा से पहले ................... ठीक से तैयारी कर लेनी चाहिए |    (तुम)

9. ................... वकील का क्या कहना है ?   (तुम)

10. ................... ऐसा लगता है कि ................... लोगों के लिए अभी भी दिल्ली दूर है |    (मैं/वह)

11. जोश की बात सुनते ही ................... भुजा फड़कने लगी | (वह)

12. ................... कह देना कि अब ................... ताऊ नहीं रहे |    (वह)

13. आज में ................... घर ही खाऊंगा |   (आप)

14. ................... पत्रिका के सभी स्तंभ आकर्षक हैं |  (आप)

15. मुझे ................... इरादे ठीक नहीं लग रहे हैं |   (वह)


0 Response to "सर्वनाम के बारे में जानें व् सर्वनाम की परिभाषा"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads