हिंदी व्याकरण - विशेषण (कितने प्रकार हैं विशेषण के )

विशेषण (Adjectives in Hindi)

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है |
नीचे लिखे वाक्यों को देखें –
visheshan kya hote hain
विशेषण क्या होते हैं


अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है |
बुरे आदमी को अपमानित होना पढ़ता है |

उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं |
विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है | उक्त उदाहरण में ही –
  कैसा आदमी? अच्छा/बुरा
विशेषण न सिर्फ विशेषता बताता है; बल्कि वह अपने विशेष्य की संख्या और परिमाण (मात्रा) भी बताता है | जैसे –
पांच लड़के गेंद खेल रहे हैं | (संख्याबोधक)

इस प्रकार विशेषण के चार प्रकार होते हैं –
1. गुणवाचक विशेषण
जो शब्द, किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, दोष, रंग, आकार, अवस्था, स्थिति, स्वभाव, दशा, दिशा, स्पर्श, गंध, स्वाद आदि का बोध कराए, ‘गुणवाचक विशेषण’ कहलाते हैं |
गुणवाचक विशेषणों की गणना करना मुमकिन नहीं; क्योंकि इसका क्षेत्र बड़ा ही विस्तृत हुआ करता है | जैसे –
गुणबोधक : अच्छा, भला, सुंदर, श्रेष्ठ, शिष्ट, ............................
दोषबोधक : बुरा, खराब, उद्दंड, जहरीला, ............................
रंगबोधक : काला, गोरा, पीला, नीला, हरा, ............................
कालबोधक : पुराना, प्राचीन, नवीन, क्षणिक, क्षणभंगुर, ............................
स्थानबोधक : चीनी, मद्रासी, बिहारी, पंजाबी, ............................
गंधबोधक : खुशबूदार, सुंगधित, ............................
दिशाबोधक : पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, ............................
अवस्था बोधक : गीला, सूखा, जला, ............................
दशाबोधक : अस्वस्थ, रोगी, भला, चंगा, ............................
आकारबोधक : मोटा, छोटा, बड़ा, लंबा, ............................
स्पर्शबोधक : कठोर, कोमल, मखमली, ............................
स्वादबोधक : खट्टा, मीठा, कसौला, नमकीन, ............................


गुणवाचक विशेषणों में से कुछ विशेषण ख़ास विशेष्यों के साय प्रयुक्त होते हैं | उनके प्रयोग से वाक्य बहुत ही सुंदर और मजेदार हो जाया करते हैं | नीचे लिखे उदाहरणों को देखें –
1. इस चिलचिलाती धूप में घर से निकलना मुश्किल है |
2. इस मोहल्ले का बजबजाता नाला नगर निगम की पोल खोल रहा है |
3. मुझे लाल-लाल टमाटर बहुत पसंद है |
4. शालू के बाल बलखाती नागिन जैसे हैं |

नोट : उपर्युक्त वाक्यों में चिलचिलाती ....................... धूप के लिए, बजबजाता ............................ नाले के लिए, लाल-लाल ............................ टमाटर के लिए और बलखाती ............................ नागिन के लिए प्रयुक्त हुए हैं | ऐसे विशेषणों को ‘पदवाचक विशेषण’ कहा जाता है |

क्षेत्रीय भाषाओं में जहाँ के लोग कम पढ़े-लिखे होते हैं, वे कभी-कभी उक्त विशेषणों से भी शानदार विशेषणों का प्रयोग करते देखे गए हैं | जैसे –
बहुत गहरे लाल के लिए : लाल टुह-टुह
बहुत सफेद के लिए : उज्जर बग-बग/दप-दप
बहुत ज्यादा काले के लिए : कार खुट-खुट/करिया स्याह
बहुत अधिक तिक्त के लिए : नीम हर-हर
बहुत अधिक हरे के लिए : हरिअर/हरा कचोर/हरिअर कच-कच
बहुत अधिक खट्टा के लिए : खट्टा चूक-चूक/खट्टा चून
बहुत अधिक लंबे के लिए : लम्बा डग-डग
बहुत चिकने के लिए : चिक्कन चुलबुल
बहुत मैला/गंदा : मैल कुच-कुच
बहुत मोटे के लिए : मोटा थुल-थुल
बहुत घने तारों के लिए : तारा गज-गज
बहुत गहरा दोस्त : लंगोटिया यार
बहुत मूर्ख के लिए : मूर्ख चपाट/चपाठ

नीचे दिए गए विशेषणों से उपयुक्त विशेषण चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
मूसलाधार, प्राकृतिक, आलसी, बासंती, तेजस्वी, साप्ताहिक, टेढ़े-मेढ़े, घनी, ओजस्वी, शर्मीली, रंभाती, पीले-पीले, लजीज, बर्फीली, काले-कजरारे, बलखाती ,पर्वतीय, कड़कती ,सुनसान, सुहानी ,वीरान, पुस्तकीय, बजबजाता ,चिलचिलाती
1. ...................... धूप को जो चांदनी देते बना |
2. उसके ...................... घाव से मवाद रिस रहा है |
3. ...................... बादलों को उमड़ते-घुमड़ते देख कृषक प्रसन्न हो उठे |
4. ...................... बरसता पानी, ज़रा न रुकता लेता दम |
5.  उस बालक का चेहरा बड़ा ...................... था |
6. आज माँ ने बड़ा ...................... भोजन बनाया है |
7. कई मुहल्लों की गलियाँ बच्चों के बिना ...................... हो गई |
8. ...................... प्रदेशों की यात्रा बहुत ही आनन्दप्रद होती है |
9. उन वादियों की ...................... सुषमा बड़ी चित्ताकर्षक है |
10. रविवार को ...................... अवकाश रहता है |
11. वह लड़की बहुत ...................... है |
12. जोरों की ...................... हवा चलने लगी |
13. ...................... बिजली से आँखें चुंधिया गई |

14. ...................... ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है |
15. ...................... व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं होते |
16. ये ...................... रास्ते उन्हीं बस्तियों की ओर जाते हैं |
17. ...................... गाय अपने बछड़े के लिए परेशान है |
18. चतरा जिले की ...................... घाटियाँ बड़ी डरावनी हैं |
19. ...................... हवा के स्पर्शन से मन उत्फुल्ल हो जाता है |
20. बगैर शोषण के कोई ...................... नहीं होता |
21. ...................... रसीले आम देख लार टपकने लगी |
22. उसकी ...................... कमर देख म्यूजिकल फिलिंग होती है |
23. ...................... चांदनी रातें बड़ी मनभावन होती है |
24. कहो तो तेरी ...................... छुट्टी भी रद्द करवा दूँ |

विशेषण के अन्य प्रकार के लिए यहाँ क्लिक करें : - अन्य प्रकार

Tags:- Hindi Grammar,vyakaran,Hindi Grammar class 10,Hindi Grammar class 9,Hindi vyakaran class 10,yakaran in Hindi,vyakaran Hindi,sachitra Hindi vyakaran,adhunik Hindi vyakaran,Hindi Grammar for class 3,lucent Hindi Grammar,lucent Hindi Grammar,saral Hindi vyakaran,Hindi Grammar,हिंदी व्याकरण ,  Hindi Grammar for TGT,Hindi Grammar for JBT,basic Hindi Grammar,lucent Hindi Grammar,Learn Hindi Grammar,lucent Hindi vyakaran,adhunik Hindi vyakaran,Hindi Grammar for beginners,विशेषण, विशेषण के प्रकार,क्रिया विशेषण की परिभाषा,विशेषण की परिभाषा और प्रकार,विशेषण,विशेषण के उदाहरण,क्रिया की परिभाषा,विशेषण शब्द लिस्ट

0 Response to "हिंदी व्याकरण - विशेषण (कितने प्रकार हैं विशेषण के )"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads