GST से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो Competitive Exams और Interview दोनों में पूछे जाते हैं .


                             
प्रश्नउत्तर
भारत में वस्तु सेवा कर (GST) लागू कर दिया गया ? 1 जुलाई 2017 से
सर्वप्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वांली समिति के अध्यक्ष थे? असीम दास गुप्ता
सबसे पहले विश्व के किस देश में GST लागू हुआ था?` फ़्रांस (1954)
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत GST परिषद् का गठन किया गया है ? अनुच्छेद - 279(A)
वे प्रमुख वस्तुएं तथा सेवाएं जो GST के दायरे से बाहर है? शराब और पेट्रोलियम वस्तुएं तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं
वार्षिक टर्नओवर की सीमा कारोबारियों के लिए GST में रखी गयी है? 4000000 और विशेष राज्यों में 2000000
वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया? 122वां (101वां)
राज्यों को GST से होने वांले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा? पाँच वर्ष
भारत में GST सबसे पहले कब प्रस्तावित किया गया? सन 2000 में
भारत में GST लागु करने का सुझाव दिया था? विजय केलकर समिति ने
भारत में GST काउंसलिंग के चेयरमैन कौन है? वित्त मंत्री
भारत का एकमात्र राज्य जहाँ GST बाद में लागू हुआ है? जम्मू-कश्मीर
भारत का GST किस देश के मॉडल पर आधारित है? कनाडा
GST लागू होने के बाद GDP में कितने प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है?2%
GST में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है ? 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
GST बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दिया? 8 सितम्बर 2016
GST बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया? 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016
GST बिल को सर्वप्रथम पारित करने वांला राज्य है? असम
GST प्रसाशन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किया गया है? GSTN Portal
GST परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है ? 33
GST पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट हैं? 15
GST नेटवर्क के साथ जुडी भारत की दो बढ़ी IT कंपनियां कौन सी हैं? इनफ़ोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro)
GST चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है? पाँच वर्ष
GST के प्रकार हैं? तीन (SGST, CGST, IGST)
GST की दरें हैं? पाँच (5%, 12%, 18%, 28%)
GST किस प्रकार का कर हैं? अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय,गंतव्य आधारित
GST का Full Form क्या है? Goods and Service Tax
28% दर वांली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है? 19%

0 Response to "GST से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो Competitive Exams और Interview दोनों में पूछे जाते हैं ."

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads