आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (1857-1947)

इस पोस्ट में जानेंगें कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर 
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी 
आधुनिक भारत का इतिहास GK 
इतिहास के प्रश्न उत्तर 2019-2020 
आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न 
भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर 



प्रश्नउत्तर
1.असहयोग आन्‍दोलन की वापसी से असंतुष्‍ट चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू आदि ने कांग्रेस के गया (बिहार) अधिवेशन के दौरान किस पार्टी का गठन किया था? स्‍वराज पार्टी का
2.साइमन कमीशन कब और क्‍यों भारत आया? 1928 में, 1919 के अधिनियम के क्रियान्‍वयन की समीक्षा करने हेतु भारत आया था।
3.सरदार पटेल के नेतृत्‍व में बारदोली आन्‍दोलन कब हुआ था? 1928 में
4.सन् 1943 में नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस ने भारत आजाद कराने के लिए कहाँ एक स्‍थायी सरकार की घोषणा की थी? सिंगापुर
5.वेवल योजना पर विचार करने के लिए 25 जून, 1945 को शिमला में एक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस, मुस्लिम लीग, केन्‍द्रीय विधान सभा के यूरोपीयन दल तथा अन्‍य निमंत्रित लोगों ने भाग लिया, परन्‍तु किस कारण कार्यकारिणी के निर्माण पर कोई समझौता नहीं हुआ? साम्‍प्रदायिक मतभेद के कारण
6.भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना में ए.ओ.ह्यूम की अहम भूमिका थी, कांग्रेस में उनका आधिकारिक पक्ष क्‍या था? महासचिव का
7.ब्रिटिश साम्राज्‍य का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर जो सबसे घातक प्रभाव पड़ा, वह था भारतीय पूँजी और अन्‍य वस्‍तुओं का भारत से बाहर इंग्‍लैण्‍ड में जाना और उसके बदले में भारत को कुछ भी प्राप्‍त न होना, इसे किस रूप में जाना जाता है? ड्रेन ऑफ वेल्‍थ
8.ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्‍व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह का रास्‍ता चुना गया, 17 अक्‍टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्‍याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्‍यक्ति कौन थे? विनोबा भावे
9.बी.के.दत्‍त एवं भगत सिंह ने केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव एसेम्‍बली में बम फेंका इसके पीछे उनका क्‍या उद्देश्‍य था? पब्लिक सेफ्टी बिल एवं ट्रेड डिसप्‍यूट बिल के प्रति विरोध व्‍य‍क्‍त करना।
10.प्रथम गोलमेज सम्‍मेलन का उद्घाटन किसने किया व इसकी अध्‍यक्षता किसने की? उद्घाटन जॉर्ज पंचम तथा अध्‍यक्षता इंग्‍लेण्‍ड के प्रधानमंत्री रेमजे मैक्‍डोनाल्‍ड ने की।
11.दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखित उस पुस्‍तक का नाम बताइए जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है? पावर्टी एण्‍ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया
12.जब सरकारी सेनाओं ने जलियांवाला बाग में ए‍कत्रित निहत्‍थे लोगों पर गोलियाँ चलाई तो यह घटना 'जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड' (1919) के रूप में सामने आई, बाग में एकत्रित लोग किसका विरोध कर रहे थे? दो लोकप्रिय नेताओं सत्‍यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध
13.चम्‍पारण में प्रचलित'तिनकठिया पद्धति' किसानों के लिए शोषणकारी पद्धति थी, इस पद्धति में व्‍यवस्‍था थी कि? किसान, अपनी भूमि के कम-से-कम 3/20वें भाग में अनिवार्य रूप से नील की खेती करें।
14.खेड़ा सत्‍याग्रह समाप्‍त हुआ? जब गांधीजी को ज्ञात हुआ कि सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि लगान की वसूली केवल उन्‍हीं किसानों से की जाए जो इसे वहन करने में सक्षम हैं।
15.किसने कहा था,"कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा है, जब तक मैं भारत में हूँ कांग्रेस की शान्तिपूर्ण समा‍प्ति में सहायता करना है"लार्ड कर्जन
16.किस आरोप में भगत सिंह और उनके साथियों को 23 मार्च, 1931 को फाँसी दी गई थी? वर्ष 1928 में लाहौर में सान्‍डर्स की हत्‍या
17.कांग्रेस ने पहली बार कब देशी रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की 1920 के नागपुर अधिवेशन में
18.कड़े विरोध के कारण 1911 ई. में सरकार को बंग-भंग का आदेश वापस लेना पड़ा, यह निर्णय जॉर्ज पंचम के दिल्‍ली दरबार (1911) में लिया गया, यह निर्णय किस वर्ष लागू हुआ? 1912 में
19.अप्रैल, 1946 में दिल्‍ली में हुए मुस्लिम लीग के अधिवेशन में घोषणा की गई कि लीग पाकिस्‍तान की माँग मनवाने के लिए प्रत्‍यक्ष कार्यवाही दिवस मनाएगी। यह दिवस किस तिथि को मनाया गया? 16 अगस्‍त, 1946 को
20.अगस्‍त प्रस्‍ताव एवं क्रिप्‍स मिशन (1942) की असफलता तथा कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए आन्‍दोलन के दौरान राष्‍ट्रीय सरकार की स्‍थापना की माँग को अस्‍वीकार किए जाने पर कांग्रेस ने बम्‍बई के विशेष अधिवेशन में 8 अगस्‍त, 1942 को 'भारत छोड़ो' प्रस्‍ताव पास किया, इसी अवसर पर गांधीजी ने बम्‍बई के ग्‍वालिया टैंक मैदान में लोगों को क्‍या नारा दिया? करो या मरो
21.अखिल भारतीय अस्‍पृश्‍यता संघ की स्‍थापना किसने की थी? महात्‍मा गांधी
22.20 फरवरी, 1947 को ब्रिटेन के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की? जून 1948
23.1942 में ब्रिटिश सरकार ने क्रिस्‍प मिशन भारत क्‍यों भेजा? द्वितीय विश्‍व युद्ध में भारतीयों का समर्थन प्राप्‍त करने हेतु
24.1929 में 14 सूत्रीय माँगे किसके द्वारा प्रस्‍तुत की गई थी? मुहम्‍मद अली जिन्‍ना द्वारा
25.1923 में सी.आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू ने कांग्रेस खिलाफत स्‍वराज्‍य पार्टी का गठन किया, उनका उद्देश्‍य था? व्‍यवस्‍थापिका के कार्यों में गतिरोध पैदाकर सरकार का ध्‍यान भारतीय माँगों की ओर आकृष्‍ट करना।
26.1920 में खिलाफत आन्‍दोलन के दौरान किसने 'केसरे हिन्‍द' स्‍वर्ण पदक, जुलू युद्ध पदक और बोअर युद्ध पदक लौटा दिया था? गांधीजी ने
27.1915 में काबुल में अन्‍तरिम अस्‍थायी भारत सरकार की स्‍थापना किसने की थी? राजा महेन्‍द्र प्रताप ने
28.1907 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का पहला विभाजन हुआ था? सूरत अधिवेशन में
29.13 अगस्‍त, 1932 में मैक्‍डोनाल्‍ड अवार्ड की घोषणा के पश्‍चात यरबदा जेल में गांधीजी ने क्‍यों 'मृत्‍यु तक आमरण अनशन' प्रारम्‍भ कर दिया? इसने दलितों को पृथक प्रतिनिधित्‍व प्रदान किया।
30."अब हम भारत को विदेशी दासता से मुक्‍त कराने के लिए खुला संघर्ष करेंगे, और आप मेरे कामरेड और सभी देशवासी इस संघर्ष में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं" उक्‍त शब्‍द किसने कहे थे? लाहौर अधिवेशन में अपने अध्‍यक्षीय भाषण में जवाहरलाल नेहरू ने
31.'समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है,' उपर्युक्‍त कथन किसका है? सी.आर.दास

tags:- very very important history questions and answers,history general knowledge questions and answers,history question answer,history questions and answers in hindi,history gk questions,quiz on indian history from 1857 to 1947,history trivia questions and answers,rrb exam preparation,ssc bank,history gk in hindi question and answer,इतिहास, इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न, इतिहास के प्रश्न, History Questions for RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army HPAS HPPSC ,HPSC,PPSC,history questions,history question answer,history quiz in hindi,quiz on history

0 Response to "आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (1857-1947)"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads