'आत्मनिर्भर भारत ' भारत की अपनी सोशल मीडिया एप हुई लांच " क्या आपने की Install" ?

हाल ही में भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू द्वारा "आत्मनिर्भर भारत" मिशन के तहत, social media app "Elyments" लांच की गई | 

हाल ही में भारतीय नागरिकों द्वारा चीनी apps के बहिष्कार होने की गति तेज हो गई है | जिसके  बाद चीन की 59 बहुचर्चित apps (जैसे tiktok UC browser, share it आदि) को भारत में बंद कर दिया गया है | इनमें अधिकतर वहीं apps को बैन किया गया है जो Social Media से जुड़ी हुई हैं या जिन apps पर बहुत से लोग जुड़े हैं | इन 59 apps को बैन करने का प्रमुख कारण भारतीय जनता की  privacy के डाटा की चोरी को बताया गया है, और भारत सरकार ने ख़ास हिदायत दी है की इन apps का प्रयोग न करें , ये apps सरकार के दिशा निर्देशों की भी पूर्ति नहीं करती | 

Vice President


ऐप लॉन्च करते समय उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा कि "भारत एक आईटी पावरहाउस है और हमारे पास इस क्षेत्र में दुनिया के कुछ सबसे जाने-पहचाने लोग हैं। इतने सारे टैलेंटेड प्रफेशनल्स होने के चलते, मुझे लगता है कि हमें आने वाले समय में इस तरह के और इनोवेशन करने चाहिए।"
 

Elyments

सोशल मीडिया की वर्चुअल दुनिया में इस ऐप का सीधा सामना ' फेसबुक ,वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसी जानी मानी apps से है |  Elyments ऐप 8 भाषाओँ  में उपलब्ध है | हाल में भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी  ने भी भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जनता से अपील की है | जिसका असर हाल ही में देखने को मिलना | इस अपील के बाद भारतीयों ने मेड इन इंडिया  की तरफ रूचि दिखाना भी शुरू कर दिया है , और अन्य देशों की चीजों से ज्यादा अपने देश की चीजों की तरफ ज्यादा महत्व देना शुरू कर दिया है | 

यूजर्स इसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |

Elyments logo
प्ले स्टोर Elyments ऐप Logo


tags:- #Aatmanirabhar bharat, #Elyments Social media app, Vice president M. Venkaiah Naidu., Govt. Officially Social media app , #Elyments apps

0 Response to "'आत्मनिर्भर भारत ' भारत की अपनी सोशल मीडिया एप हुई लांच " क्या आपने की Install" ?"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads