विभिन्न भारतीय आंदोलनों (1857-1947) से जुड़े महत्वपूर्ण परीक्षा प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं


प्रश्नउत्तर
किस ब्रिटिश शासक के समय में सर्वाधिक देशी राज्‍य ब्रिटिश भारत में मिलाए गए? लॉर्ड डलहौजी
होमरूल आन्‍दोलन के नेताओं ने 'होमरूल' शब्‍द कहाँ के सदृश आन्‍दोलन से ग्रहण किया था? आयरलैण्‍ड
स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? बंगाल विभाजन के विरूद्ध हुए आन्‍दोलन के समय
सी.आर.दास ने असहयोग प्रस्‍ताव का विरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया था? कलकत्‍ता अधिवेशन में
संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा प्रकाशित किया जाने वाला पत्र 'गदर' कितनी भाषाओं में निकाला जाता था? चार भाषाओं में (गुरूमुखी, उर्दू, गुजराती और हिन्‍दी)
वह कांग्रेस प्रेसीडेंट कौन था जिसने 1942 में क्रिप्‍स के साथ तथा शिमला कॉन्‍फेंस में वेवल के साथ वार्ता की? अबुल कलाम आजाद
वर्ष 1940 में किस वासयराय ने अगस्‍त प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया था? लॉर्ड लिनलिथगो ने
वर्नाक्‍यूलर प्रेस एक्‍ट किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ था? लॉर्ड लिटन के शासनकाल में
लन्‍दन में आयोजित गोलमेज सभा के तीनों अधिवेशनों में किस भारतीय नेता ने भाग लिया? डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर ने
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रति ब्रिटिश सरकार का रूख कांग्रेस के किस अधिवेशन से सख्‍त होने लगा था? इलाहाबाद (1888)
भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? आचार्य जे.बी. कृपलानी
ब्रिटिश के विरूद्ध विद्रोही नेता रानी गाइडिल्‍यू कहाँ की थी? नागालैण्‍ड की
बंगाल का विभाजन किस वायसराय के शासनकाल में हुआ? लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में
नेहरू रिपोर्ट को यह नाम किस नेहरू के कारण मिला? मोतीलाल नेहरू
जलियांवाला बाग हत्‍याकांड की जाँच हेतु कांग्रेस द्वारा गठित समिति की अध्‍यक्षता किसने की थी? मोतीलाल नेहरू ने (इस समिति के अन्‍य सदस्‍य थे- गांधीजी, जयकर तैयवजी, एवं सी.आर.दास)
गांधीजी द्वारा मार्च 1930 में डांडी नामक स्‍थान पर कानून भंग कर नमक बनाने के साथ किस आन्‍दोलन की शुरूआत हुई थी? सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन
गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्‍द्र बोस को कांग्रेस का अध्‍यक्ष किस वर्ष चुना गया था? 1939 में
क्रिप्‍स मिशन के सम्‍बन्‍ध में यह कथन किसका था कि "यह एक डूबते हुए बैंक पर अग्रिम तिथि का चैक था?"महात्‍मा गांधी का
किसने कहा था "मेरे बालक नहीं ,तुम एक भारतीय प्रथम हो और उसके बाद की एक मुसलमान हो"मोहम्‍मद अली जिन्‍ना
किस देशी रियासत में जनमत संग्रह कराया गया था? जूनागढ़ में
कांग्रेस द्वारा संयुक्‍त भारत के अपने आदर्श को त्‍यागकर विभाजन की बात स्‍वीकार करने का प्रमुख कारण क्‍या था? कांग्रेसी नेताओं ने अनुभव किया कि गृहयुद्ध की अपेक्षा विभाजन श्रेयकर है।
कम्‍युनल अवार्ड और पूना पैक्‍ट के अन्‍तर्गत 'शोषित वर्गों' को कितने स्‍थान दिए गए थे? क्रमश: 71 और 147
आजाद हिन्‍द फौज का प्रथम सेनापति कौन था? मोहन सिंह
अन्‍तरिम सरकार के काल में मुस्लिम लीग द्वारा पैदा की हुई परेशिानियों से थककर एक वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने कहा था,"जिन्‍ना विभाजन चाहते हैं, या नहीं, अब हम स्‍वयं विभाजन हैं" यह नेता कौन था? सरदार वल्‍लभभाई पटेल
26 सितम्‍बर, 1932 को पूना समझौता किन-किन के बीच हुआ था? महात्‍मा गांधी और डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के बीच
20वी शताब्‍दी के आरम्भिक दो दशकों में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का मुख्‍य लक्ष्‍य क्‍या था? औपनिदेशक स्‍वायत्‍तता
1942 के भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर आन्‍दोलन में भाग लेने वाले वरिष्‍ठ कांग्रेस समाजवादी नेता कौन थे? जय प्रकाश नारायण
1909 में घोषित संवैधानिक सुधारों को किस नाम से जाना जाता है? मार्ले-मिण्‍टों सुधार के नाम से
1857 के विद्रोह में झाँसी में नियुक्‍त ब्रिटिश सेनापति कौन था? ह्यू रोज
1857 के विद्रोह में कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्‍व किसने किया? नाना साहब पेशवा ने
"ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस में इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई" यह टिप्‍पणी किस संदर्भ में है? भारत छोड़ो आन्‍दोलन के
  
  
 tags:- very very important history questions and answers,history general knowledge questions and answers,history question answer,history questions and answers in hindi,history gk questions,quiz on indian history from 1857 to 1947,history trivia questions and answers,rrb exam preparation,ssc bank,history gk in hindi question and answer,इतिहास, इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न, इतिहास के प्रश्न, History Questions for RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army HPAS HPPSC ,HPSC,PPSC,history questions,history question answer,history quiz in hindi,quiz on history

 
 

0 Response to "विभिन्न भारतीय आंदोलनों (1857-1947) से जुड़े महत्वपूर्ण परीक्षा प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads