भारतीय इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में हैं जरूरी, जान लें

भारतीय इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जिनसे हर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न बनते हैं |                              

                                                        

प्रश्नउत्तर
1.द्वि-राष्‍ट्र सिद्धान्‍त 1930 में सर मुहम्‍मद इकबाल ने दिया था, जिसका रचा गीत 'सारे जहाँ से अच्‍छा, हिन्‍दुस्‍तां हमारा', लेकिन 'पाकिस्‍तान' शब्‍द का सृजन कैम्ब्रिज विश्‍वविद्यालय के एक स्‍नातक ने किया था, इस स्‍नातक का क्‍या नाम था? रहमत अली
2.वह कौनसे कांग्रेस अध्‍यक्ष थे जिन्‍होनें 1942 में क्रिप्‍स के साथ तथा शिमला कॉन्‍फ्रेन्‍स में वावेल के साथ वार्ता की थी? अबुल कलाम आजाद
3.राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने वाला पहला भारतीय था/थी? मैडम भीकाजी कामा (मैडम भीकाजी कामा ने सन् 1907 ई. में जर्मनी में स्‍टूटगार्ड नामक जगह पर पहली बार राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया था)
4.मुजफ्फरपुर बम काण्‍ड जिसमें प्रफुल्‍ल चाकी और खुदीराम बोस शामिल थे, कब घटित हुआ? 1908 में
5.महात्‍मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सम्‍मेलन में भाग लेने लंदन गए थे, तो कहाँ ठहरे थे? किंग्‍सले हाल में
6.महात्‍मा गांधी को सर्वप्रथम 'राष्‍ट्रपिता' कहकर किसने सम्‍बोधित किया था? सुभाषचन्‍द्र बोस ने
7.भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के इतिहास में गरम दल तथा नरम दल अलग कब हुए? 1907 ई. में
8.भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन थे? बदरूद्दीन तैय्यद जी
9.भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किसकी पदावधि (Tenure) में हुआ था? लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
10.भारत में सती प्रथा उन्‍मूलन में किस गवर्नर जनरल का मुख्‍य स्‍थान रहा? लॉर्ड विलियम बैंटिक का
11.भारत में कौनसे आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्‍त्र की तरह किया अहमदाबाद मिल हड़ताल (1918)
12.भारत का विभाजन किस प्‍लान के द्वारा हुआ था? माउण्‍टबेटेन प्‍लान द्वारा
13.भगतसिंह एवं उनके साथियों को किस आरोप में फाँसी की सजा दी गई? सॉण्‍डर्स हत्‍याकाण्‍ड में
14.बिहार में वहाली आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किसने किया? विलायती अली ने
15.नौसेना विद्रोह (1946 ई) के प्रमुख नेता कौन थे? एम.एस.खान
16.जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के दोषी जनरल डायर की हत्‍या किस स्‍वतंत्रता सेनानी ने की? ऊधम सिहं ने
17.चौरी-चौरा काण्‍ड, स्‍वराज पार्टी की स्‍थापना तथा प्रिन्‍स ऑफ वेल्‍स की भारत यात्रा का बहिष्‍कार (1921) किस वाइसराय के कार्यकाल की घटनाएं है? लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल की
18.गांधीजी ने 1930 में 'डांडी मार्च' किस घटना के विरोध में किया था? नमक पर टैक्‍स लगाने के विरोध में
19.खिलाफत आन्‍दोलन के प्रमुख नेता अब्‍दुल बारी सम्‍बन्धित थे? देवबन्‍द स्‍कूल से
20.कांग्रेस के संस्‍थापक ए.ओ.ह्यूम 1857 की क्रान्ति के समय किस नगर के जिला मजिस्‍ट्रेट थे? इटावा के
21.अशफाक उल्‍ला किस षड़यंत्र केस से सम्‍बन्धित थे? काकोरी रेल डकैती काण्‍ड से
22.अगस्‍त 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में, मुम्‍बई में कौनसा प्रस्‍ताव पारित किया गया था? भारत छोड़ो आन्‍दोलन
23.6 अप्रैल, 1930 को गांधीजी ने किस स्‍थान पर नमक कानून को भंग किया था? दाण्‍डी में
24.5 फरवरी, 1922 को उत्‍तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी-चौरा नामक स्‍थान पर उत्‍तेजित आन्‍दोलनकारियों की एक भीड़ ने 21 सिपाहियों एवं एक थानेदार को थाने में बन्‍द कर दिया और आग लगा दी, हिंसा की इस घटना से क्षुब्‍ध होकर गांधीजी ने तुरन्‍त किस आन्‍दोलन के स्‍थगन (12 फरवरी, 1922) की घोषणा कर दी? असहयोग आन्‍दोलन
25.1922 में गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था? असहयोग आन्‍दोलन
26.19 जुलाई, 1950 को बंगाल का विभाजन किसने किया? लॉर्ड कर्जन ने
27.1857 ई. के विद्रोह के समय दिल्‍ली का सम्राट बहादुरशाह था, परन्‍तु वास्‍तविक नेतृत्व किसके हाथों में थे? सैनिक नेता जनरल बख्‍त खाँ के
28."हम दया की भीख नहीं माँगते, हम तो केवल न्‍याय चाहते हैं, ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते, हम स्‍वशासन चाहते हैं" यह कथन है? दादा भाई नौरोजी
29.'सत्‍यशोधक समाज' की स्‍थापना किसने की? ज्‍योतिबा फूले ने
30.'सत्‍य व अहिंसा ही मेरा ईश्‍वर है' किसने कहा अथवा लिखा है? महात्‍मा गांधी
tags :- gk of history,history gk in hindi,history question in hindi,history gk questions,history general knowledge,history question,modern history question in hindi,ancient history for upsc,ssc cgl history questions,history questions for ssc,general knowledge of indian history,ssc rrb related question,ssc, rrb, CGL, hppsc, HPSC, PPSC

0 Response to "भारतीय इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में हैं जरूरी, जान लें "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads