2021 रक्षा बंधन कब है, क्यूँ मनाया जाता है और सांझा करें रक्षा बंधन शायरी , स्टेट्स, कविता
रविवार, 12 जुलाई 2020
1 Comment
इस पोस्ट में जानेंगें आप :-
#about raksha bandhan
#2021 raksha bandhan
#raksha bandhan this year
#रक्षाबंधन कब है 2021
#rakshabandhan 2021 kab hai
#indian festival
यह भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। रक्षा बंधन हर साल श्रावण की पूर्णिमा (जिसे सावन के रूप में भी जाना जाता है) में मनाया जाता है; इसीलिए इसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाने का दिन है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बाँधती है और उसे समृद्ध जीवन की कामना करती है, और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन करता है | इस दिन को कुछ राज्यों के क्षेत्रों में राखडी के नाम से भी जाना जाता है।यह त्यौहार विशेषकर उत्तर भारत में मनाया जाता है।
रक्षा बंधन का इतिहास (about raksha bandhan in hindi)
रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है ? यह एक प्रमुख सवाल आजकल की पीढ़ियों में है | तो आइये जानते हैं #History of #Raksha Bandhan ?
रक्षाबंधन का इतिहास हिंदू पौराणिक कथाओं से मिलता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महान भारतीय महाकाव्य #महाभारत में, "द्रौपदी" पांडवों की पत्नी ने भगवान कृष्ण की कलाई को खून बहने से रोकने के लिए उनकी साड़ी के कोने को फाड़ दिया था (उन्होंने अनजाने में खुद को चोट पहुंचाई थी)। इस प्रकार एक बंधन, भाई और बहन के बीच विकसित हुआ और श्री कृष्ण ने उनकी रक्षा करने का वचन दिया।
यह एकता की एक महान पवित्र प्रतीक भी है, जो जीवन की उन्नति के प्रतीक के रूप में कार्य करती है । रक्षा का अर्थ है सुरक्षा, और मध्ययुगीन भारत में कुछ स्थानों पर, जहां महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं, वे पुरुषों (भाइयों के रूप में) की कलाई पर राखी बांधती थीं, इस तरह, राखी भाइयों और बहनों के बीच प्यार के बंधन को मजबूत करती है, और भावनात्मक बंधन को पुनर्जीवित करती है। ब्राह्मण इस दिन अपने पवित्र धागे (जनेऊ) को बदलते हैं, और शास्त्रों के अध्ययन के लिए एक बार फिर खुद को इनके प्रति समर्पित करते हैं।
रक्षाबंधन मुहूर्त 2021
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 21 अगस्त की शाम 03 बजकर 45 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 22 अगस्त की शाम 05 बजकर 58 मिनट तक
शुभ समय - 22 अगस्त, रविवार सुबह 05:50 बजे से शाम 06:03 बजे तक.
रक्षा बंधन के लिए दोपहर का उत्तम समय - 22 अगस्त को 01:44 बजे से 04:23 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से 12:58 मिनट तक
अमृत काल - सुबह 09:34 से 11:07 तक
ब्रह्म मुहूर्त - 04:33 से 05:21 तक
भद्रा काल - 23 अगस्त, 2021 सुबह 05:34 से 06:12 तक
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
Best Wishes of Raksha Bandhan
आज मेरे लिए कुछ खास है
तेरे हाथों में मेरा हाथ है
मुझे भाई होने का एहसास है
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
आया है जश्न का एक त्यौहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
👫😘 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें! 😀🙏
Latest Raksha Bandhan Wishes for Sister #raksha bandhan rakhi
Ye Lamhaa Kuch Khaas Hai,
Sister Ke Haathon Me Brother Ka Haath Hai,
Oh Sister Tere Liye Mere Paas Kuch Khaass Hai,
Teri Happiness Ke Liye My Dear Sister,
Your Brother Always Tere Saath Hai …
Have a Wonderful Raksha Bandhan …
New Raksha Bandhan Shayari
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं
रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार।
Kisi Ke Zakham Per Chahat Se Patti Kaun Baandhega,
Agar Behanein Nahin Hongi To Rakhi Kaun Baandhega?
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Ka Festival Shayari
Bachpan Ki Wo Bheeni Smritiyan Lekar Aaya Rakhi Ka Tyohaar
Baat-Baat Par Wo Roothna Mera Sneh Tumhara Jyun Babul Ka Pyaar
Mubarak Ho Bhaiya Tumhein Raksha Bandhan Ka Ye Tyohaar!
Best Raksha Bandhan Shayari
Ya Rabb Meri Duaon Mein Itna Asar Rahe
Phoolon Se Bhara Sada Meri Behna Ka Ghar Rahe …
Happy Raksha Bandhan
New Raksha Bandhan Messages
On this Rakhi, let’s bring back the lively spirit of childhood, play pranks with each other and become that wacky sibling we were always.
Happy Raksha Bandhan.
Raksha Bandhan SMS Messages in Hindi
जनमो के ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गेहरा हो गई है ये रिश्ता,
जब बंधन है ढागा रक्षा बंधन के प्यार का ...
हैप्पी रक्षा बंधन
Happy Raksha Bandhan
Funny Raksha Bandhan SMS
Raksha Bandhan is very special Indian festival, which represent the love of brother and sister. We are here to bring you few very famous Funny Raksha Bandhan Sms, Quotes and Message.
Khuda Kare Tujhe Khushiyan Hazaar Milen
Mujhse Bhi Acha Yaar Mile,
Meri Girlfriend Tujhe Bandhe Rakhi,
Aur Ek Aur Behan Ka Pyar Mile
Happy Raksha Bandhan
Her Ladki Tere Liye Bekarar Hai,
Her Ladki Ko Tera Intezaar Hai,
Ye Tera Koi Kamaal Nahi,
Bus Kuch Din Baad..
Raakhi Ka Tyohar Hai
Happy Raksha Bandhan
ना डैड की डांट से,
ना फ्रेंड्स की फटकार से,
ना लड़की के इंकर से,
ना जूतों की बौछार से,
आशिक सुधरेंगें तो सिर्फ राखी के त्यौहार से
हैप्पी रक्षा बंधन
Voh Muskurati Huyi Aayi,
Muskurati Huyi Chali Gayi,
Hum Mangal Sutra Leke Khade Rahe
Voh Rakhi Bandhkar Chali Gayi
Happy Raksha Bandhan
Umeedo Ki Manzil Deh Gyi,
Khwaabon Ki Dunia Beh Gyi,
Abey Teri Kya Izzat Reh Gyi,
Jab Ek Zakkas Item Tere Ko Rakhi Bandh Gyi
Happy Raksha Bandhan
Funny Raksha Bandhan SMS, Quotes, Messages, Shayari Most Funny Ever.
New Raksha Bandhan Wishes in Hindi
Raksha Bandhan Pr Kar Rahi, Behanein Intezaar,
Seema Pr Baitha Hua Hai Bhai Bheja Hua Hai Taar,
Bharat Maa Ki Seva Mein Chhuta Hr Tyohar…
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
Raksha Bandhan Shayari, Wishes, Messages, Status, SMS, Quotes
Happy Raksha Bandhan Shayari, wishes, images, quotes, messages, SMS for Raksha Bandhan festival of brothers and sisters.
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
#best Raksha Bandhan Quotes, poem, Shayari
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!
#हैप्पी रक्षा बंधन कविता (Raksha Bandhan Poem)
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
Wish You Very Happy Rakhi.
#Raksha Bandhan Quotes and Status in English.
Dear brother
Today is Raksha Bandhan
And you are not here by my side
But we are close in each other thought
And my love will always be with you.
You are the person who holds me in my bad times,
You are the person who dances with me in my happiness.
I can’t recall even a single day when you were absent from my life.
I really love you
We fight for the smallest of reasons. We laugh on the silliest of jokes,
We love stepping on each other’s toes. We watch the same Sunday shows,
This list for me is never-ending. My darling brother, you are my favorite blessing.
As we grow up, we act like we don’t care,
But it is just an act,
I know you will always be there,
Love you
Sister is someone who is caring & sharing.
Sister can understand things u never said.
She can understand pain,
which is not visible Two anyone.
I love my sister.
Oknisha
जवाब देंहटाएंrakhi ka photo राखी की फोटो