विविध सामान्य ज्ञान के प्रतियोगी प्रश्न

 प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने महत्वपूर्ण प्रश्न जिनकी जानकारी होना आवश्यक है | ऐसे प्रश्न हम सोचते हैं कि परीक्षा में नहीं आयेगें या आसान है, सोच के छोड़ देते हैं, इस लिए इन प्रश्नों का सार हम आपके लिए लायें हैं|

Miscellaneous gk questions

यह पार्ट 1 है :-

प्रश्नउत्तर
किस पर्वतीय दर्रे से होकर भारतीय तीर्थयात्री मानसरोवर झील तथा कैलाश पर्वतीय घाटी के दर्शन हेतु जाते हैंलिपुलेख दर्रा
स्थल मण्डल का तात्पर्य हैपृथ्वी की बाह्य पपड़ी
सॅरीकल्चर किसके उत्पादन से सम्बन्धित हैरेशम
सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की गयी थीशिवसमुद्रम
विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली' का निर्माण करने वाली नदी हैंब्रह्मपुत्र
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित हैफिलीपींस
विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र कौन सा हैनेपाल
वर्ष 2006 के लगभग मध्य में निम्नलिखित हिमालय दर्रों में से कौन-सा एक भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गयानाथुला
यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच से वायुमण्डल को हटा हुआ माना जाय तो आसमान का रंग कैसा होगाकाला
भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन किस स्थान पर प्रारम्भ किया गयारानीगंज
बोस्निया का सबसे प्रमुख पर्वत कौन-सा हैडिनैरिक आल्प्स
पृथ्वी के किस भाग में निकल और लोहे की प्रधानता हैनिफे
पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती हैदेशांतर रेखा
पृथ्वी की अनुमानित आयु कितने वर्ष है400 करोड़ वर्ष
निर्माण की दृष्टि से कौन-सी चट्टान सर्वाधिक प्राचीन हैआग्नेय
कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती हैबेतवा
कौन-सी नदी एश्चुअरी डेल्टा नहीं बनाती हैमहानदी
किस नदी को 'उड़ीसा का शोक' कहा जाता हैमहानदी
कौन-सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं हैगेसर
कौन सी नदी 'पक्षिपाद डेल्टा' का निर्माण करती हैमिसीसिपी
कौन महाराष्ट्र में स्थित नहीं हैअमरनाथ की गुफ़ाएं
कौन पृथ्वी का एक स्थायी खण्ड नहीं हैंहिमालय पर्वत
कौन अधात्विक खनिज हैजिप्सम
किसकी वृद्धि (प्रतिशत में) देश में सबसे तीव्र गति से हो रही हैमहिला साक्षरता
किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता हैकोसी
किस क्षेत्र में विश्व का सर्वाधिक पशुओं का माँस उत्पादित किया जाता हैपम्पास क्षेत्र (अर्जेण्टीना)
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित हैसिन्धु, सतलुज, ब्रह्मपुत्र.
छोटानागपुर पठारी प्रदेश का सबसे प्रमुख नगर कौन-सा हैरांची
ख़ैबर दर्रे से कौन से दो देश जुड़े हैंअफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान
कोला प्रायद्वीप किस देश में स्थित हैरूस
कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा हैएर्नाकुलम
कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है180

0 Response to "विविध सामान्य ज्ञान के प्रतियोगी प्रश्न "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads