कंप्यूटर से संबंधित शब्दावली
कंप्यूटर से संबंधित शब्दावली |
मेगा हर्ट्ज(MHz)
:- एक मेगाहर्ट्ज 1,000,000 चक्र प्रति सेकंड दर्शाती है | माइक्रोप्रोसेसर की गति को ब्लॉक स्पीड से मापा जाता है | उदाहरण के लिए यदि एक माइक्रोप्रोसेसर 200 मेगाहर्ट्ज पर कार्य करता है तो वह 200,000, 000 चक्र प्रति सेकंड रन करता है | इससे यह भी माना जाता है कि प्रोसेसर कितना शक्तिशाली है |
मेमोरी सिस्टम (Memory System)
:- यह जगह जहाँ पर कम्प्यूटर डेटा एवं प्रोग्राम को अस्थाई तौर पर रखता है , मेमोरी सिस्टम कहलाता है | सामान्यत : मेमोरी से आशय RAM से है |
मॉडेम (Modem)
:- वह डिवाइस जो कि डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों (टेलीफोन प्रणाली में काम में आने वाला सिग्नल ) एवं एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में परिवर्तित कर सके , मॉडेम कहलाता है | इससे टेलीफोन में माध्यम से कम्प्यूटर को जोड़ने का काम लिया जाता है | इन्टरनेट से जुड़ने के लिए भी मॉडेम की जरूरत होती है |
मदर बोर्ड (Mother Board)
:- कम्प्यूटर के कैबिनेट के भीतर का मुख्य बोर्ड जिस पर सीपीयू , मेमोरी एवं अन्य सर्किट ने होते हैं , मदर बोर्ड कहलाता है | इसी पर अन्य कार्ड लगाये जा सकते हैं |
नेटवर्क (Network)
:- विभिन्न कम्प्यूटरों का एक जाल जिसमें सभी कम्प्यूटर एक दुसरे से केबल (Cable) या अन्य माध्यम से जुड़े रहते हैं , नेटवर्क कहलाता है | नेटवर्क का फायदा यह होता है कि यूजर अपनी फाइल को शेयर कर सकता है ताकि अन्य यूजर उसका उपयोग कर सके |
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
:- यह सॉफ्टवेर जो आधारभूत सिस्टम कार्य करने में सक्षम हो , ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाता है | इन आधारभूत सिस्टम कार्यों में डिस्क का डेटा पढना, डिस्क पर डेटा लिखना , रिसोर्स प्रबन्धन आदि सम्मिलित है | इसके उदाहरणों में विंडोज (WINDOWS), लिनक्स(LINUX) आदि को लिया जा सकता है |
पेरिफेल (Peripheral)
:- कम्प्यूटर के अतिरिक्त रूप में लगने वाली हार्डवेयर डिवाइसों को पेरिफेल कहा जाता है | कम्प्यूटर को काम में लाने के लिए इस भाग का होना आवश्यक नहीं होता है |
पिक्सेल (Pixel)
:- किसी भी इमेज का सबसे छोटा भाग , पिक्सेल एक महीन से डॉट (.) के रूप में होता है | यही विभिन्न डॉट मिलकर एक इमेज का निर्माण करते हैं | एक निश्चित जगह पर जितने अधिक पिक्सेल होंगे , इमेज क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी |
पॉइंटर (Pointer)
:- माउस के द्वारा नियंत्रित किया जाने वाला अवयव जो स्क्रीन पर दर्शित होता है , पॉइंटर कहलाता है | जिसे दिशा में माउस को माउस पेड पर मूव किया जाता है उसी दिशा में यह पॉइंटर भी घूमता है |
पोर्ट (Port)
:- यह एक कनेक्टर होता है जो बाह्य डिवाइसों को मदरबोर्ड से जोड़ता है | जैसे कि पैरेलल पोर्ट या सीरियल पोर्ट या यु एस बी |
रैम (RAM)
:- विस्तार में इसे रेंडम एक्सेस मेमोरी कहा जाता है | यह वह स्थान है जहाँ पर प्रोसेसिंग में काम आने वाले डेटा को अस्थाई रूप में रखा जाता है | यह मेमोरी अस्थायी मेमोरी होती है |इसे जैसे ही पॉवर मिलना बंद होता है वैसे ही इसका कंटेंट भी समाप्त हो जाता है | इसे मेगाबाइटस में मापा जाता है |
रोम(ROM)
:- विस्तार में इसे रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है | यह मेमोरी स्थायी है जो विद्युत् आपूर्ति समाप्त होने पर भी लुप्त नहीं होती है |
रिबूट (Reboot)
:- जहाँ बुन्टिंग का आशय कम्प्यूटर को बंद अवस्था से जागृत अवस्था में लाना है वहीँ रीबूट का आशय कम्प्यूटर को दुबारा स्टार्ट करने से हैं | ऐसा तब किया जाता है , जबकि कम्प्यूटर ने बीच में ही कार्य करना बंद कर दिया हो या कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टाल/अनइंस्टाल किया हो |
साउंड कार्ड (Sound Card)
:- यह एक एक्सपांशन कार्ड है जो कि पर्सनल कम्प्यूटर में साउंड पर कार्य करने की क्षमता जोड़ता है |
स्कैनर(Scanner)
:- एक ऐसी डिवाइस जो कि ग्राफिक इमेज को डिजिटल इमेज में परिवर्तित कर देता है , स्कैनर कहलाता है |
सिस्टम यूनिट (System Unit)
:- डेस्कटॉप पीसी या बॉक्सनुमा केबिनेट भाग , सिस्टम यूनिट कहलाता है | इसके अंदर मदरबोर्ड एमव एनी चिप होती है |
टच स्क्रीन (Touch स्क्रीन )
:- वह कम्प्यूटर जिसमें की बोर्ड के बजाए मोनिटर को छूकर कम्प्यूटर निर्देश देते हैं |
वायरस(Virus)
:- एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि कम्प्यूटर के डेटा को नुक्सान पहुँचाने के लिए बनाया गया हो | वायरस सामान्यत: ऑपरेटिंग सिस्टम की फाइलों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करता है |
0 Response to "कंप्यूटर से संबंधित शब्दावली"
एक टिप्पणी भेजें