important questions on general science for competitive exams

 important questions on general science for competitive exams

साइंस के महत्वपूर्ण प्रतियोगी प्रश्न व् उत्तर


प्रश्नमनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका है-
उत्तरतंत्रिका कोशिका
प्रश्नतंत्रिका ऊतक की इकाई है-
उत्तरन्यूरॉन
प्रश्नमस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन-सा होता है-
उत्तरप्रमस्तिष्क
प्रश्नमनुष्य में कुल कितनी हड्डिया होती है-
उत्तर206
प्रश्नप्रोटीन बने होते है-
उत्तरअमीनों अम्लों से
प्रश्नमनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने मात्रा जोड़े होते है-
उत्तर12
प्रश्नभोजन पकाते समय अधिकतम मात्रा में नष्ट होने वाला पदार्थ है ?
उत्तरविटामिन
प्रश्नमानव शरीर किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है-
उत्तरअरू (जांघ)
प्रश्नइथेनॉल के अधिक सेवन से किस अंग को अधिक हानि हो सकती है ?
उत्तरयकृत
प्रश्नलार में कौनसा एन्जाइम पाया जाता है-
उत्तरटायलिन
प्रश्नमुख से निकली लार पाचन करती है-
उत्तरमण्ड (स्टार्च ) का
प्रश्नसेरेब्रम किससे संबंधित है-
उत्तरमस्तिष्क
प्रश्नमनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है-
उत्तरप्रमस्तिष्क
प्रश्नदो तन्त्रिकाओं के बीच खाली स्थान कहलाता है-
उत्तरसिनेप्स
प्रश्नमनुष्य में मेरूदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है
उत्तर31
प्रश्नमधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हार्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था-
उत्तरF.G बैन्टिंग ने
प्रश्न'जीन' शब्द किसने बनाया था-
उत्तरW.L. जोहान्सन
प्रश्नआयोडीन युक्त हार्मोन है-
उत्तरथायरॉक्सीन
प्रश्नशरीर में हीमोग्लोबीन का कार्य है-
उत्तरऑक्सिजन का परिवहन
प्रश्नजब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यया उसका रक्त दाब-
उत्तरघट जाता है
प्रश्नहमारे शरीर में नियन्त्रण एवं समन्वय का कार्य किसके द्वारा होता है ?
उत्तरतन्त्रिका तन्त्र द्वारा, हार्मोन द्वारा
प्रश्नरूधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते है-
उत्तरल्यूकेमिया
प्रश्नपीयूषग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है-
उत्तरमस्तिष्क के आधार में
प्रश्नजीवित जीवों में जैविक उत्प्रेरक क्या कहलाते है-
उत्तरएन्जाइम
प्रश्नमनुष्य में मस्तिष्क का कौनसा भाग सूक्ष्म चलन नियंत्रित करता है, शरीर के संतुलन एवं साम्य तथा पेशीटोन को संधारित करता है-
उत्तरचोट लगने पर दवा लगााना
प्रश्नसिनेप्स मास्टर ग्रन्थि कौनसी ग्रन्थि को कहते है-
उत्तरपीयूष ग्रन्थि
प्रश्नअग्नाशय से स्त्रावित हार्मोन है-
उत्तरइन्सुलिन
प्रश्नइन्सुलिन हार्मोन के अल्प स्त्रावण से किस रोग के होने की सम्भावना होती है
उत्तरमधुमेह
प्रश्नअग्नाशय की वे कोशिकाएँ जो इन्सुलिन का स्त्रावण करती है-
उत्तरलैंगहैन्स की द्वीपिकाएँ
प्रश्नथायरॉक्सिन के निर्माण के लिए किस तŸव की आवश्यकता होती है ?
उत्तरआयोडीन
प्रश्नतन्त्रिका तन्त्र की क्रियात्मक एवं संरचनात्मक इकाई है
उत्तरतन्त्रिका
प्रश्नकिस ग्रंन्थि के कम स्त्राव से मानव के जनने तंत्र का पूर्ण विकास नहीं होता है
उत्तर जनन ग्रंन्थि
प्रश्नमानव के कपाल तंत्रिकाओं के जोड़ों की संख्या होती है
उत्तर13
प्रश्नअनैच्छिक क्रियाओं पर नियंत्रण कौन रखता है-
उत्तरमेडूला आॅबलांगेटा
प्रश्ननर हार्मोन है-
उत्तरटेस्टोस्टेरोन
प्रश्नपादप हार्मोन की उपस्थिति का सर्वप्रथम किसने बताया
उत्तरचाल्र्स डार्विन
प्रश्नआपातकालीन हार्मोन है-
उत्तरएड्रीनलीन
प्रश्नद्वितीय नर लैंगिक लक्षणों का कारण है
उत्तरएस्ट्रोजन
प्रश्नथाइराक्सिन हार्मोन में कौनसा तत्व पाया जाता है
उत्तरआयोडीन
प्रश्नप्राणरक्षक हार्मोन है
उत्तरमिनरेलोकोर्टिकाइड
प्रश्नलम्बाई बढ़ने के लिए किस ग्रंन्थि से हार्मोन स्त्रावित होता है-
उत्तरपीयूष
प्रश्नऑक्सिन का निर्माण होता है-
उत्तरप्ररोह शीर्ष में
प्रश्नमानव शरीर का संतुलन किससे नियंत्रित होता है
उत्तरअनुमस्तिष्क
प्रश्नमानव शरीर में जल की मात्रा होती है
उत्तरखून का 95%
प्रश्नएक श्वास अथवा साँस का अर्थ है-
उत्तरएक अन्तःश्वसन और एक उच्छ्वसन
प्रश्नभोजन में संचित ऊर्जा किस समय निर्मुक्त होती है -
उत्तरश्वसन के समय
प्रश्नजीव की सबसे छोटी संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाइ्र्र है
उत्तरकोशिका
प्रश्नकौनसा पदार्थ अवायवीय श्वसन की प्रक्रिया के दौरान ग्लूकोस के विखण्डन से बनता है ? -
उत्तरऐल्कोहल
प्रश्नहमारे शरीर में निस्यंदन द्वारा मूत्र का निर्माण करने वाला अंग है- -
उत्तर वृक्क
प्रश्नकाला जार नामक रोग का कारक है
उत्तरप्रोटोजोआ
प्रश्नप्रोटोजोआ जनित रोग समूह है
उत्तरमलेरिया-कालाजार

tags:-#general science questions in hindi
#science general knowledge question answer in hindi
#विज्ञान सवाल और जवाब


0 Response to "important questions on general science for competitive exams"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads