1-2 sep.2018 current affairs //daliy current affairs in hindi//हिंदी के दैनिक सामान्य ज्ञान


  1. जैन मुनि तरुण सागर जिनका हाल ही में निधन हो गया है वे कितने वर्ष के थे?  51 वर्ष – हाल ही में 51 वर्ष की आयु में जैन मुनि तरुण सागर जी का निधन हो गया है. उनके निधन पर पीएम मोदी और कई राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा है की उनके आदर्शों और समाज में दिए गए योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. 
  2. देश की कौन सी ऑटोमोबाइल कंपनी नवंबर 2018 में पहली इलेक्ट्रिक कार लांच कर सकती है? टाटा – टाटा कंपनी नवंबर 2018 में पहली इलेक्ट्रिक कार (Tata Tigor Electric) लांच कर सकती है. आंध्र प्रदेश में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की यूनिट लगाने की प्लानिंग कर रही है. 
  3. दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन कोस्‍टा कंपनी को किस कोल्ड-ड्रिंक और जूस बेचने वाली कंपनी ने हाल ही में 36 हजार करोड़ में खरीद लिया है? कोका-कोला – कोल्ड-ड्रिंक और जूस बेचने वाली कंपनी कोका-कोला ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन कोस्‍टा कंपनी को 36 हजार करोड़ में खरीद लिया है. 
  4. सड़कों पर मानसिक रूप से बीमार लोगों की सहायता करने के लिए दो भारतीयों को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? रमन मैग्सेसे – सड़कों पर मानसिक रूप से बीमार लोगों की सहायता करने के लिए दो भारतीयों को रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत के मनोचिकित्सक भारत वाटवानी और लद्दाखी युवकों की जिंदगियां बदलने वाले सोनम वांगचुक को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 
  5. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किसने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ का शुभारंभ किया गया है? नरेन्द्र मोदी – हाल ही में पीएम मोदी ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ का शुभारंभ किया गया है. देश भर में शुभारंभ वाले दिन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 650 शाखाएं और 3250 एक्सेस प्वाटइंट खोले गये थे. 
  6. पहली बार देश में कुल ओबीसी जाति के लोगो की संख्या की गिनती का प्रस्ताव किस वर्ष की जनगणना में रखा गया है?  2021 – पहली बार देश में कुल ओबीसी जाति के लोगो की संख्या की गिनती का प्रस्ताव 2021 की जनगणना में रखा गया है. हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ ने 2021 की जनगणना की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है. 
  7. 18वें एशियाई खेलो में 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रोंज मेडल जीतकर भारत ने एसियन गेम्स में कौन सा स्थान प्राप्त किया है? आठवां – हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलो में भारत ने 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रोंज मेडल जीते है. जिससे भारत को एशियाई खेलो में आठवां स्थान मिला है. 
  8. 1 सितम्बर को एशियाई खेलो में भारत की पुरुष के हॉकी टीम ने किस देश की टीम को हराकर ब्रोंज मेडल जीता है? पकिस्तान – एशियाई खेलो में 1 सितम्बर को भारत की पुरुष के हॉकी टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर देश के लिए ब्रोंज मेडल जीता है. भारत के अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया है. 
  9. 18वें एशियाई खेलो में भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने कौन सा मेडल जीता है? सिल्वर मेडल – 18वें एशियाई खेलो में भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में हांगकांग से हार गयी और भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. 
  10. एशियन गेम्स-2018 में भारत के 572 एथलीटों ने कितने खेलो में भाग लिया है? 36 – इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एसियन गेम्स-2018 में भारत के 572 एथलीटों ने 36 खेलो में भाग लिया है. 

Related Posts

0 Response to "1-2 sep.2018 current affairs //daliy current affairs in hindi//हिंदी के दैनिक सामान्य ज्ञान "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads