प्रसिद्ध नदियाँ व उनके उद्गम स्थान
सोमवार, 10 सितंबर 2018
Add Comment
नदी उद्गम स्थल
सिन्धु तिब्बती क्षेत्र में कैलाश पर्वत श्रेणी में बोखर चू (bokhar chu) के निकट एक हिमनद
झेलम कश्मीर घाटी के दक्षिण-पूर्व में पीर पंजाल गिरिपद में स्थित वीरिनाग झरना (Verinag Spring)
चेनाब चंद्रा और भागा दो सरिताओं के मिलने से जो हिमाचल प्रदेश में केलांग के निकट तांडी में आपस में मिलती हैं.
रावी हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पहाड़ियों में रोहतांग दर्रे (rohtang pass) से
व्यास रोहतांग दर्रे के निकट व्यास कुंड से
सतलुज मानसरोवर के नजदीक गंगोत्री हिमनद से
गंगा गोमुख के निकट गंगोत्री हिमनद
ganga river |
अलकनंदा सतोपंथ हिमनद (satopanth glacier)
यमुना यमुनोत्री हिमनद
चम्बल मालवा पठार में महु के नजदीक
घाघरा मापचाचुंगो हिमनद (glaciers of Mapchachungo)
कोसी माउंट एवरेस्ट के उत्तर में
शारदा मिलाम हिमनद (milam glacier)
महानदी दार्जलिंग की पहाड़ियाँ'
0 Response to "प्रसिद्ध नदियाँ व उनके उद्गम स्थान"
एक टिप्पणी भेजें