जाने माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सर पर हुआ हमला

जाने माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा जिन्होंने बहुत से  मशहूर गाने हिंदी सिनेमा में और पंजाबी एल्बम में दिए हैं ,एक इंटरनेशनल लाइव शो के दौरान उन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया जिसके कारण वे बुरी तरह घायल हो गये | प्राप्त जानकारी के अनुसार गुर रंधावा कनाडा के क्वीन एलिजाबेथ थिएटर (Queen Elizabeth Theatre) में स्टेज पर लाइव शो के दौरान एक व्यक्ति ने गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पर हमला कर दिया | जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है | गुरु रंधावा भारत के साथ साथ विश्व में भी बहुत प्रसिद्ध हैं | उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल के साथ slowly slowly गाना गया है जिसे उनके फैन्स ने बहुत पसंद किया है | इसके अलवा हाई रैटिड गबरू (High Rated Gabru)', 'सूट-सूट करदा (Suit Suit Karda)' , 'पटोला (Patola)', 'बन जा तू मेरी रानी' और 'लाहौर' जैसे गानों से गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया है | 

0 Response to "जाने माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सर पर हुआ हमला"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads