अगर आप सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और अधिकतर टाइम अपना सोशल मीडिया पर ही व्यतीत करते हैं तो आपके लिए टिक टॉक एक एसा एप्लीकेशन हैं जो आपके समय को और अच्छे तरीके से व्यर्थ करने में आपकी हेल्प करेगा | जैसा इसका नाम हैं इसके खासियत भी वेसे ही है | पहले टिक टॉक का नाम musically था जिसका नाम बदल कर टिक टॉक किया गया है | टिक टॉक एक चाइना की कम्पनी की एप्लीकेशन हैं जो आजकल इंडियन मार्किट में अपना दबदबा बनाये हुए हैं जो व्यक्ति सोशल मीडिया चलाता है उसके फ़ोन में टिक टॉक जरुर होगा |
TikTok का मालिक चीन से है। इसका मुख्यालय बीजिंग चीन में स्थित है। TikTok ऐप को 2012 में स्थापित Byte danceद्वारा बनाया गया है। इसके संस्थापक जांग यिमिंग हैं |अगर आप में से जिन्होंने केवल इसका नाम ही सुना है और ये क्या बला है तो हम आपको बताते हैं ये क्या बला है | टिक टॉक एक सोशल मिडिया एप्लीकेशन है जो आपको आसानी से प्ले स्टोर में मिल जायेगी | इस एप्लीकेशन के जरिये यूजर छोटे छोटे वीडियो बना कर शेयर कर सकते हैं | 'बाईट डांस' जो एक चीनी कम्पनी है सितम्बर 2016 में इस एप्लीकेशन को लांच किया था | ये लगभग आधे से ज्यादा देशों में No.1 फ्री मिडिया एप्लीकेशन है | 2018 में ये तो अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्प बन गया था | और इसी देश में टिक टॉक को 40 करोड़ का जुर्माना भी लग चूका है |हाल ही में मद्रास कोर्ट ने इसके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था | परन्तु कुछ समय के बाद ये बैन वापिस हटा लिया गया | अपनी पालिसी में परिवर्तन करते हुए टिक टॉक ने इन्हें और भी जटिल कर दिया है जिसमें अगर कोई यूजर इनका उल्लंघन करता है तो उसका टिक टॉक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा | टिक टॉक में यूजर अपनी कोई भी शोर्ट क्लिप इस एप्प में डाल सकता है और किसी भी अन्य का साउंड इस्तेमाल कर सकता है | इसमें वीडियो बनाने की कोई सीमा नहीं होती है यूजर जितनी चाहे विडियो डाल सकता है इसमें सभी प्रकार के फिल्टर आपको मिलेंगे जो आपको इन्सान से जानवर ,सब्जी , भुत ,बुजुर्ग , जवान ,बच्चा तक बना सकते हैं | भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग टिक टॉक इस्तेमाल करते हैं और और हर महीने 20 लाख लोग टिक टॉक इंस्टाल कर रहे हैं | इसमें सबसे ज्यादा यूजर गाँवो और छोटे शहरों के लोग हैं | और मजे की बात यह है की 10 साल से भी कम उम्र के बच्चों में भी टिक टॉक का खुमार है | जिन लोगों के इस एप्प में अच्छे यूजर हैं उनके लिए ये काम पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया बन चूका है | इसमें आप को पोपुलर क्रेअटर का टैग मिलने पर आपको अच्छी खासी इनकम प्राप्त हो सकती है | पर बात यहाँ एक और भी है ,इसमें बहुत से लोग ऐसे भी मिल जाते हैं जो समाज के हित में वीडियो नहीं बनाते ,और कुछ तो ऐसे आपको मिल जायेगें जो वीडियो बनाने के चक्कर में बहुत खतरनाक जगहों और स्टंट वाले वीडियो बना देते हैं जो समाज पर बुरा प्रभाव डालते हैं या यूँ कहे की वो अन्य को खरतनाक स्टंट करने के लिए प्रेरित करते हैं | टिक टॉक बनाते समय बहुत से लोगों ने अपनी जान को खोया है , और बहुतों ने अपनी अच्छी खासी नौकरी |
हाल ही में हैदराबाद में टिक टॉक बनाने के चक्कर में दो डॉक्टरों को अपनी इंटर्नशिप से निलम्बित किया गया |फिजियोथेरेपी विभाग के डॉक्टरों ने अस्पताल के अंदर वीडियो को शूट किया और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था. जिसके कारण उन्हें निलम्बित कर दिया गया | इसे बहुत से मामले आपको देखने को मिलेंगे जिसमें कई उच्च अधिकारीयों को उनकी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है सिर्फ टिक टॉक के कारण | अत: में हम यही कहना चाहते हैं की सोशल मीडिया का प्रयोग उतना ही करें जितना जरूरी हो | हम ये नहीं कहते की टिक टॉक चलाना गलत है, पर ये सही भी नही है ,टिक टॉक एक आदत से जरूरत बन जाता है फ्री की पब्लिसिटी के चक्कर में कहीं आपको एसा फल न मिल जाएगा जिसे आप कभी खा न पाओ |
0 Response to "टिक टॉक क्या है सज़ा या मज़ा ,अगर आप भी चलाते हैं तो जान लीजिये ये बाते "
एक टिप्पणी भेजें