1857 से 1947 तक के इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न (RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army HPAS HPPSC ,HPSC,PPSC,HPSSC)


इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न
indian history from 1857 to 1947,rrb exam preparation History Questions for RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army history gk in hindi question and answer

प्रश्नउत्तर
सूर्यसेन किस संगठन से सम्‍बन्धित थे? इण्डियन रिपब्लिकन आर्मी से
सन्‍यासी विद्रोही मूलत: क्‍या थे? किसान
विनायक दामोदर सावरकर किस क्रान्ति संगठन से सम्‍बन्धित थे? अभिनव भातर से
वसूदेव बलवन्‍त फड़के ने किस किसान आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किया था? रामोसी किसान आन्‍दोलन का
वर्नाक्‍यूलरप्रेस एक्‍ट से बचने के लिए कौनसा समाचार-पत्र रातों-रात बंगाली की जगह अंग्रेजी में छपने लगा? अमृत बाजार पत्रिका
मुस्लिम समाज में सुधार लाने एवं उसमें व्‍याप्‍त कुरीतियों को दूर करने के लिए किस मुस्लिम आन्‍दोलन द्वारा प्रयास कियागया? अहमदिया आन्‍दोलन द्वारा
भारतीय स्‍वतंत्रता की घोषणा किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थी? क्‍लीमेंट एटली ने
भारत की स्‍वतंत्रता की घोषणा कब की थी? 20 फरवरी,1947 को
बंकिम चन्‍द्र द्वारा लिखित आनन्‍दमठ का कथानक किस विद्रोह पर आधारित है? सन्‍यासी विद्रोह पर
नील दर्पण नामक नाटक किसने लिखा था? दीनबन्‍धु मिश्र ने
दयानन्‍द सरस्‍वती के गुरू कौन थे? स्‍वामी विराजानन्‍द
चम्‍पारण जनपद में 'तिनकठिया' प्रथा का तात्‍पर्य था? किसानों द्वारा 3/20 भू-भाग पर नील की खेती करना।
गांधीजी द्वारा अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी? 1916 में
गदर पार्टी का गठन कहाँ हुआ था? सैन फ्रांसिस्‍को में
कौनसा गीत 1905 में स्‍वदेशी आन्‍दोलन के दौरान सर्वाधिक लोकप्रिय था? आमार सोनार बंगला
किस मुस्लिम सुधारक ने हिन्‍दुस्‍तान को दारूल-हर्ब (काफिरों का देश)से दारूल-इस्‍लाम बनाने का आह्वान किया? शाह अब्‍दुल्‍ला अजीज ने
किस देशी रियासत में जनमत संग्रह कराया गया था? जूनागढ़ में
कांग्रेस के नरमपंथी और गरमपंथी गुटों में विभाजन कहाँ हुआ? सूरत अधिवेशन (1907)
असहयोग आन्‍दोलन के कार्यक्रम का अनुमोदन राष्‍ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया? नागपुर अधिवेशन (1920) में
1929 में लिडसे आयोग का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया था? मिशनरी शिक्षा के विकास के लिए
1857 के विद्रोह को 'भारत का प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम' किस इतिहासकार ने कहा है? वी.डी.सावरकर ने
'साबरमती आश्रम' की स्‍थापना महात्‍मा गांधी ने कहाँ की? अहमदाबाद में
'शिमला-सम्‍मेलन' किस वायसराय के कार्यकाल में आयोजित किया गया था? लॉर्ड बेवेल के कार्यकाल में
'शिमला सम्‍मेलन' किस वायसराय के कार्यकाल में बुलाया गया था? लॉर्ड बेवेल के कार्यकाल में
'रॉलेक्ट सत्‍याग्रह सभा' की स्‍थापना किस वर्ष की गई? 1919 में
'मैक्‍सवेल-ब्रूमफील्‍ड' जाँच समिति का सम्‍बन्‍ध किस आन्‍दोलन से था? बारदोली आन्‍दोलन से
'माण्‍टेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड' सुधार का मुख्‍य कार्य क्‍या था? द्वैव शासन प्रणाली लागू करना।
'कम्‍युनल-एवार्ड' किस समझौते से रद्द हुआ? पूना पैक्‍ट से
'ईस्‍ट इण्डिया एसोसिएशन' की स्‍थापना कहाँ गई थी? लन्‍दन में
'असहयोग आन्‍दोलन' के कार्यक्रम का अनुमोदन कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया? नागपुर अधिवेशन, 1920


यह भी जाने :- Medival History, मध्यकालीन इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर



Tags :- very very important history questions and answers,history general knowledge questions and answers,history question answer,history questions and answers in hindi,history gk questions, indian history from 1857 to 1947,history trivia questions and answers,rrb exam preparation,ssc bank,history gk in hindi question and answer,इतिहास, इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न, इतिहास के प्रश्न, History Questions for RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army HPAS HPPSC ,HPSC,PPSC,संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

0 Response to "1857 से 1947 तक के इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न (RRB, RRC, IAS, IPS, HAS, HPSSSB/JBT/PAT/HP Police/Army HPAS HPPSC ,HPSC,PPSC,HPSSC)"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads