Medival History, मध्यकालीन इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर


मध्यकालीन भारत से जुड़े प्रश्न Medival history, medieval history important questions and answer 
प्रश्नउत्तर
स्‍वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? आचार्य जे.बी. कृपलानी
वह अमरीकी पत्रकार (Publicist) कौन था जो भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान महात्‍मा गांधी के साथ था? लुई फिशर
भारत सरकार अधिनियम,1935 को 'अनेक ब्रेकों वाली परन्‍तु इंजन रहित मशीन की संज्ञा किसने दी? जवाहरलाल नेहरू ने
भारत को स्‍वतंत्रता प्राप्ति के समय इंग्‍लैण्‍ड में क्‍लीमेंट एटली के नेतृत्‍व में किस राजनीतिक दल की सरकार सत्‍तारूढ़ थी? लेबर पार्टी की सरकार
भारत के अन्तिम वायसराय एवं स्‍वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? लॉर्ड माउन्‍टबैटन
ब्रिटिश शान को समाप्‍त करने के लिए कूका आन्‍दोलन कहाँ हुआ था? पंजाब में
बंगाल विभाजन किसके शासनकाल में हुआ था? लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में
पहले ब्रिटिश सम्राट जो भारत यात्रा पर आए? जार्ज पंचम
कैबिनेट मिशन योजना के अन्‍तर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्‍येक प्रान्‍त को आवंटित सदस्‍य संख्‍या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्‍या के अनुपात में था? 10 लाख व्‍यक्ति
केशव चन्‍द्र सेन ने किस संगठन की थी? ब्रह्म समाज की
किसको स्‍वामी विवेकानन्‍द ने 'शेरनी' रबीन्‍द्रनाथ टैगोर ने 'लोकमाता' एवं अरविन्‍द घोष ने 'अग्निशिखा' कहा? मारग्रेट नोबल (सिस्‍टर निवेदिता) को
किस वायसराय के शासनकाल में इण्डियन पेनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गए? लार्ड कनिंग के शासनकाल में
किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक अलग राष्‍ट्र (पाकिस्‍तान) का संकल्‍प स्‍वीकार किया? 1940 में
किस अंग्रेज को 'हरमिट ऑफ शिमला' जैसी आदर सूचक संज्ञा दी गई थी? कांग्रेस के संस्‍थापक ए.ओ.ह्यूम को
इलाहाबाद में आयोजित एक दरबार में लॉर्ड कैनिंग ने क्राउन के घोषणा-पत्र को बढ़कर सुनाया, इस घोषणा-पत्र को कुछ इतिहासकारों ने किसकी संज्ञा दी थी? भारतीय स्‍वतंत्रता का मैग्‍नाकार्टा
आजाद हिन्‍द फौज के किन-किन नेताओं पर लाल किले में मुकदमा चलाया गयाशहनबाज खाँ, गुरदयाल सिंह ढिल्‍लों, प्रेम सहगल
1919 में अखिल भारतीय खिलाफत कांग्रेस किस स्‍थान पर आयोजित की गई थी? दिल्‍ली में
1857 ई. के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे? लॉर्ड कैनिंग
"भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस" को अल्‍पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था? लॉर्ड डफरिन, तात्‍कालीन वासयराय ने
'शिमला सम्‍मेलन' किस वाइसराय के कार्यकाल में आयोजित किया गया? लॉर्ड वेबेल के कार्यकाल में
'विभाजन करो और जाओ'(Divide and Quit) का नारा किसने दिया था? मुस्लिम लीग ने 1943 के कराची अधिवेशन में
'रॉयल इण्डियन नेवी' ने कब विद्रोह किया था? फरवरी 1946 में
'मैक्‍सवेल-ब्रूमफील्‍ड' जाँच समिति किस सत्‍याग्रह से सम्‍बन्धित थी? बारदोली सत्‍याग्रह से
'दिल्‍ली चलो' का नारा किसने दिया था? सुभाषचन्‍द्र बोस ने
'ग्रैण्‍ड ओल्‍ड मैन ऑफ इण्डिया' के नाम से प्रसिद्ध दादाभाई नौरोजी ने कितनी बार कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता की? तीन बार (1886, 1893, एवं 1906)
'केसरी' समाचार पत्र के सम्‍पादक कौन थे? बाल गंगाधर तिलक
'ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस'(AITUC) की स्‍थापना कब और कहाँ हुई? इसके प्रथम अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की? 1920 बम्‍बई में, लाला लाजपत राय ने
'इण्डियन होमरूल सोसायटी' की स्‍थापना किसने, कहाँ और कब की? श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने, लंदन में, 1905 में
'अभिनव भारत' क्‍या था? अतिवादी संगठन
यह भी पढ़ें : मध्यकालीन भारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

Tags:- संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण,CA, TA, GG, ECRC, ASM, TC, CC, GROUP “D”, Delhi Metro (DMRC) etc., Bihar Police, UP Police, Delhi Police, Rajasthan Police, H.P. Police, Haryana Police,CSAT, BPSC, BIHAR SSC,DSSSB, B.Ed., Daroga,CTET & STET,SSC: C.G.L.,(TIER-I), DEO,LDC, MULTI-TASKING, GD Constable,history In Hindi

0 Response to "Medival History, मध्यकालीन इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads