मध्यकालीन भारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न


मध्यकालीन भारत के बारे जाने 


प्रश्नउत्तर
'दीपावली घोषणा' के तहत भारतीयों को डोमिनियन स्‍टेट्स देने तथा गोलमेज सम्‍मेलन के आयोजन की बात कही गई थी यह घोषणा किस गवर्नर जनरल ने की थी? लॉर्ड इरविन ने
हण्‍टर समिति की नियुक्ति किस घटना की जाँच के लिए की गई थी? जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए
वह कौनसी घटना थी जिसके बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया?रॉलेक्ट कानून
लन्‍दन में जनरल ओ डायर को गोली किस कांन्तिकारी ने मारी थी? ऊधम सिंह
मो. अली जिन्‍ना के लिए सर्वप्रथम किसने 'कायदे-आजम' (महान नेता) की उपाधि का प्रयोग किया? महात्‍मा गांधी ने
मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन में 'डिवाइड एण्‍ड क्विट' का नारा दिया? करांची अधिवेशन, 1943
मुसलमानों के असहयोग आन्‍दोलन में भाग लेने का प्रमुख कारण बताया जाता है? खिलाफत आन्‍दोलन में मिला सहयोग
भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन गरमपंथियों (Extremists) के प्रभावाधीन कब से आया? 1906 के बाद से
भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन के दौरान 'भारतीय राजनीति का शान्तिकाल' किस अवधि को कहा जाता है? प्रथम विश्‍वयुद्ध का काल
भारत विभाजन टालने का अन्तिम अवसर किस घटना के पश्‍चात समाप्‍त हो गया? कैबिनेट मिशन को अस्‍वीकार करने के पश्‍चात
भारत की स्‍वाधीनता के समय महात्‍मा गांधी कांग्रेस में क्‍या थे? वह कांग्रेस के सदस्‍य नहीं थे।
ब्रिटिश सरकार ने जलियावाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए एक कमीशन की नियुक्ति की थी, इस कमीशन का नाम था? हंटर कमीशन
बाल गंगाधर तिलक के सार्व‍जनिक रूप से 'लोकमान्‍य' की उपाधि से किस आन्‍दोलन के समय सम्‍मानित किया गया था? होमरूल आन्‍दोलन के समय
बहादुरशाह द्वितीय को किसने गिरफ्तार किया था? हडसन ने
जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड, 1919 के विरोध में किस एक भारतीय ने गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद से त्‍यागपत्र दिया था? शंकरन नायर ने
गुरू रामसिंह किस आन्‍दोलन के अग्रणी थे? कूका आन्‍दोलन के
गांधी-इरविन समझौते को भारतीय इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण स्‍थान प्राप्‍त है इस समझौते को अन्‍य किस नाम से जाना जाता है? दिल्‍ली समझौता
किसने कहा था "मैंने बिटिश साम्राज्‍य का विघटन करने के लिए प्रधानमंत्री पद ग्रहण नहीं किया"विन्‍स्‍टन चर्चिल ने
किस व्‍यक्ति ने गांधीजी के नमक सत्‍याग्रह की तुलना नेपोलियन की एल्‍वा से पेरिस यात्रा से की थी? सुभाष चन्‍द्र बोस ने
किस विदेशी को कांग्रेस का दो बार अध्‍यक्ष बनने का गौरव प्राप्‍त्‍ है विलियम वेडरबर्न को
किस वर्ष भारत का विभाजन कर भारत व पाकिस्‍तान का निर्माण हुआ तथा ब्रिटिश सम्राट को भारत सम्राट की उपाधि समाप्‍त हुई?1947
किस राष्‍ट्रीय नेता ने पाकिस्‍तान के प्रश्‍न पर मुस्लिम लीग का समर्थन करते हुए 1942 में कांग्रेस से इस्‍तीफा दिया? चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने
किस योजना ने सर्वप्रथम अल्‍पसंख्‍यकों की समस्‍या के हल को राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता के मार्ग में बड़ी रूकावट के रूप में लाकर खड़ा कर दिया था? अगस्‍त प्रस्‍ताव
किस उपलक्ष्‍य में अंग्रेज सरकार ने महात्‍मा गांधी को 'कैसर-ए-हिन्‍द्र' सम्‍मान से अलंकृत किया? प्रथम विश्‍व युद्ध में ब्रिटिश सरकार की अभूतपूर्व सहायता करने के उपलब्‍ध में
किन दो लगातार वर्षों में कांग्रेस अधिवेशन के अध्‍यक्ष अंग्रेज थे? इनके नाम क्‍या थे? जॉर्ज यूले, इलाहाबाद अधिवेशन (प्रथम अंग्रेज अध्‍यक्ष), सर विलियम वैडरबर्न, बम्‍बई अधिवेशन
एटली मन्त्रिमण्‍डल ने 1946 में 'कैबिनेट मिशन' की नियुक्ति की इस मिशन का अध्‍यक्ष कौन था? सर जॉन पैथिक लारेंस
असहयोग आन्‍दोलन के कार्यक्रम का अनुमोदन कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया? कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन (1920) में
20 फरवरी, 1947 को किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कॉमन्‍स सभा में भारत को स्‍वतंत्रता देने की घोषणा की? एटली
1920 में गांधीजी ने कांग्रेस अधिवेशन में सम्‍पूर्ण स्‍वराज को कांग्रेस का लक्ष्‍य बनाने का प्रस्‍ताव रखा था, यह अधिवेशन कहाँ हुआ था? अहमदाबाद
1916 का लखनऊ पैक्‍ट किन-किन के बीच हुआ था? कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच
1905 ई. में बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया? लॉर्ड कर्जन
1857 में अंग्रेजी साम्राज्‍य के विरूद्ध पंजाब में किसने सशस्‍त्र विद्रोह किया था? नामधारी सिखों ने
"हालात की मजबूरी थी और यह महसूस किया गया कि जिस रास्‍ते पर हम चल रहे हैं उसके द्वारा गतिरोध को दूर नहीं किया जा सकता, अत: हमको देश का विभाजन स्‍वीकार करना पड़ा" यह कथन किसका है? पंडित जवाहरलाल नेहरू
"भारतीय रियासते शेष भारत से अलक होकर नहीं रह सकती, रियासतों के भविष्‍य का निर्धारण करने का अधिकार जिस जनता को है, वह जनता निश्‍चय ही उन रियासतों की होगी" यह कथन किसका है? जवाहरलाल नेहरू का
'शिमला का सन्‍यासी' नाम से कौन विख्‍यात थे ए.ओ.ह्यूम
'रिक्रूटिंग सार्जेण्‍ट' किसे कहा गया? महात्‍मा गांधी को
'भारत छोड़ो आन्‍दोलन' प्रारम्‍भ करने के पश्‍चात् महात्‍मा गांधी को नजरबंद करके कहाँ रखा गया था? आगा खाँ महल (पुणे) में
'बम्‍बई की त्रिमूर्ति' नाम से विख्‍यात थे? फिरोजशाह मेहता, के.टी. तेलंग, दादाभाई नौरोजी
'ग्लिम्‍प्‍सेज ऑफ द वर्ल्‍ड हिस्‍ट्री' के रचयिता कौन है? पं. जवाहरलाल नेहरू
'कामागाटामारू' की घटना किस वर्ष हुई? 1914 ई. में
medival history important questions

0 Response to "मध्यकालीन भारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न "

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads