भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं -

                              


प्रश्नउत्तर
केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजना 'संगम योजना ' ने किस वर्ग के कल्याण पर ध्यान केन्द्रित किया गया है -विकलांग वर्ग के
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ है -जेनेवा
यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय कहाँ है -ब्रुसेल्स(बेल्जियम)
मोटर कारों के उत्पादन के लये प्रसिद्ध हिंदुस्तान मोटर्स लि. पर किस आद्योगिक घराने का अधिपत्य है -बिड़ला घराले का
हरा सोना किसे कहा जाता है -चाय को
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती है -अभिदत पूंजी पर
भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का ) राष्ट्रीयकरण कब किया था -19 जुलाई 1969 को
भुगतान संतुलन को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है -एक देश का शेष विश्व के साथ एक निश्चित समयावधि के दौरान किये जाने वाले मौद्रिक लेनदेन का विवरण
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम किस योजना की विशिष्टता थी -पांचवीं पंचवर्षीय योजना की
भारत के किस राज्य में औसत वार्षिक आय न्यूनतम आंकी गई है -बिहार में
वित् आयोग का प्रमुख कार्य क्या है -केन्द्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वितीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना
क्या भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये के नोट छापता है -नहीं
बोकारो इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया था -सोवियत संघ के सहयोग से
हरित क्रांति से सर्वाधिक उत्पादन किस खाद्यान्न का हुआ -गेंहूँ का
भारत सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति की घोषणा कब दी गई -24 जुलाई 1991 को
जानकी रमन समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था -बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जांच हेतु
केन्द्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके ' केन्द्रीय उत्पाद शुल्क सीमा शुल्क बोर्ड ' एवं 'केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ' का गठन किस वर्ष किया गया था -1963 ई. में
अखिल भारतीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना कब की गई थी -1957 ई. में
एशियाई विकास बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी -दिसम्बर 1966 में
ट्राईसेम(Training Rural Youth for Self Employment ) का सूत्रपात एक केन्द्रीय प्रायोजित योजना के रूप में कब किया गया था -15 अगस्त 1979 को



1 Response to "भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं -"

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads