आधुनिक भारत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर

"आधुनिक भारत का इतिहास" व उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आप इस पोस्ट में जानेंगें | हम हर दिन कुछ प्रश्न पोस्ट में डालते रहते हैं आज के इस चरण में भी हमने कुछ प्रश्न जोड़े हैं |

प्रश्नउत्तर
1. दो या अधिक क्षेत्रीय परिषदों की अध्‍यक्षता कौन करता है? केन्‍द्रीय गृहमंत्री
2. सुभाषचन्‍द्र बोस के सहयोग से हिन्‍द मजदूर सेवक संघ की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी? 1938 में
3. सामाजिक और आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? समवर्ती सूची का
4. विनायक दामोदर सावरकर (वी.डी.सावरकर) ने 'अभिनव भारत' नामक गुप्‍त क्रान्तिकारी संगठन की स्‍थापना किस वर्ष की थी? 1904 में
5. राज्‍यपाल की नियुक्ति संविधान के कौनसे अनुच्‍छेद द्वारा की गई है? अनुच्‍छेद 155 द्वारा
6. राज्‍य में विधान परिषद की व्‍यवस्‍था संविधान के कौन से अनुच्‍छेद के तहत की गई है?169
7. महात्‍मा गांधी ने गुजरात (खेड़ा) में 'कर नहीं' आन्‍दोलन किस वर्ष चलाया था? 1918 में
8. भारतीय संविधानका कौन सा अनुच्‍छेद 'अल्‍पसंख्‍यकों' को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्‍थाओं को स्‍थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? अनुच्‍छेद 30
9. भारतीय संविधान के किस एक भाग में न्‍यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्‍य का प्रावधान है? राज्‍य की नीति, निर्देशक तत्‍व में
10. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन विवेकसंगत प्रतिबन्‍ध लगा सकता है? संसद
11. भारत के राष्‍ट्रीय प्रतीक के चार पशु दिखाई देते हैं, सिंह, हाथीव घोड़े के अलावा चौथा पशु कौनसा है? सांड
12. बारीन्‍द्र घोष एवं भूपेन्‍द्र दत्‍त ने 1907में 'खून के बदले खून'के उद्देश्‍य से किस समिति का गठन किया था? अनुशीलन समिति
13. बंगाली भाषा में समाचार-पत्र 'बंगदत्‍त' का प्रकाशन किनके प्रयासों से हुआ? 1830 में राजा राममोहन राय, द्वारकानाथ टैगोर एवं प्रसन्‍न कुमार टैगोर के प्रयासों से
14. जनता में राजनीतिक चेतना की जागरण करने एवं महाराष्‍ट्र में समाज सुधारने के उद्देश्‍य से पूना सार्व‍जनिक सभा की स्‍थापना किसने की थी? महादेव गोविन्‍द रानाडे
15. किसी राज्‍य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्‍य हो सकते हैं?500
16. किस संशोधन द्वारा संसद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार प्राप्‍त किया? 24वें संशोधन द्वारा
17. किस दल ने सर्वप्रथम भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा की रचना करने का विचार प्रस्‍तुत किया? स्‍वराज्‍य दल ने
18. कांग्रेस के किस अधिवेशन में 'मुस्लिम लीग' ने 'स्‍वराज्‍य प्राप्ति' का प्रस्‍ताव पारित किया- लखनऊ अधिवेशन
19. 1887 में दादाभाई नौरोजी ने 'भारतीय सुधार समिति' की स्‍थापना कहाँ की थी? इंग्‍लैण्‍ड में
20. "सारी हिन्‍दू-प्रणाली पश्चिमी सभ्‍यता से बढ़कर है", यह कथन किनका है? एनी बेसेंट का
21. 'कांग्रेस समाजवादी दल' की स्‍थापना किसने की थी? आचार्य नरेन्‍द्र देव तथा जय प्रकाश नारायण ने

history से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-  HISTORY QUES.


tags:-history gk in hindi, history question for ssc, rrb, cgl,history general knowledge,ssc JE general awareness history,history for competitive exams,ssc cgl history questions, one-liner history questions

0 Response to "आधुनिक भारत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads