केंद्र सरकार की प्रमुख योजनायें व् उनका उद्देश्य

 2014 से अब तक  केंद्र सरकार की कुछ मुख्य योजनायें जो जनता के लिए जारी की गई है | इस पोस्ट में इन कुछ योजनाओं का नाम, योजनाओं का उद्देश्य व् योजना की शुरुवात कब हुई, की जानकारी दी गई है|

केंद्र सरकार की योजनायें


#mahatvpoorn sarkari yojanayen

केंद्र सरकार की योजनायें/कार्यक्रमयोजनाओं का उद्येश्ययोजना की शुरुवात
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना12 रु./ वर्ष के द्वारा 18 - 70 वर्ष के लोगों का 2 लाख का साधारण बीमा /दुर्घटना बीमा  9 मई, 2015
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना330 रु. /-p.a. द्वारा 18 से 50 वर्ष लोगों का 2 लाख का जीवन बीमा 9 मई, 2015
अटल पेंशन योजनाअसंगठित क्षेत्र के लोगों  के लिए( 18-40 वर्ष) मासिक पेंशन 9 मई, 2015
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे बिज़नस को 50 हजार - 10 लाख तक का ऋण देना 8 अप्रैल, 2015
नमामि गंगे योजना गंगा नदी को स्वच्छ बनाये रखना 7 जुलाई, 2016
स्वर्ण बांड योजना सोने में निवेश करने वालों को स्वर्ण में अंकित मूल्य वाले बांड्स की डिलीवरी करवाना 5 नवम्बर, 2015
स्वर्ण मौद्रिकरण योजनाउत्पाद कार्यों में ऐसे सोने का प्रयोग करना जो घर या किसी व्यवसाय में व्यर्थ में पड़ा है 5 नवम्बर, 2015
स्टैंड उप इंडिया10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण अनुसूचित जाति/जनजाति व् महिला उद्यमियों को उपलब्ध करवाना 5 अप्रैल, 2016
सेतु भारतम योजनानेशनल हाईवे को रेलवे क्रोसिंग मुक्त करने के लिए भूमिगत और भूमि के उपर पुल का निर्माण  4 मार्च, 2016
मेक इन इंडिया देश में विनिर्माण क्षेत्र के बढ़ावा देना 28 सितम्बर, 2014
स्किल इंडिया मिशन युवाओं में कौशल विकास 28 अगस्त, 2014
जन धन योजनाअधिक मात्र में लोगों को बैंकों से जोड़ना 28 अगस्त, 2014
अमृत (AMRUT) योजना500 से अधिक ऐसे शहरों को आधारभूत सुविधाओं से विकसित करवाना जिनकी संख्या 1 लाख से अधिक है 25 जून, 2015
बेटी बचाओ बेटी पढाओपढ़ाई के द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना 22 जनवरी 2015
ह्रदय योजनाविश्व के विरासत स्थलों को संरक्षित करना 21 जनवरी, 2015
उदय (UDAY)बिजली वितरण की सार्वजनिक कंपनियों को घाटे से उबारना    2015
डिजिटल इंडिया मिशनऑनलाइन माध्यम से सरकारी सेवाओं को जनता तक पहचाना 2 जुलाई, 2015
स्वच्छ भारत मिशनदेश की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करवाना 2 अक्टूबर, 2014
स्टार्टप इंडियानये स्टार्टप को सहारा देना 16 जनवरी, 2016
श्रमेव जयते योजना श्रमिक विकास को समर्पित योजना 16 अक्टूबर, 2014
ग्रामोदय से भारत उदय गावों का विकास करने पर बल देना 14-24 अप्रैल 2016
सांसद आदर्श गांव योजनाप्रत्येक सांसद को एक गाँव गोद लेके उसका विकास करवाना 11 अक्टूबर, 2014
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाकम मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध कराना 1 मई, 2016
उजाला योजनाLED बल्बों का कम मूल्य पर वितरण 1 मई, 2015
मिशन इंद्रधनुष अभियानदो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सभी उपलब्ध वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना है12 दिसम्बर, 2014
स्वामित्व योजनाग्रामीण इलाकों की आवासीय जमीन का मालिकाना हक तय करना और उसका रिकॉर्ड बनाना 24 अप्रैल 2020

0 Response to "केंद्र सरकार की प्रमुख योजनायें व् उनका उद्देश्य"

एक टिप्पणी भेजें

Below Title Ads

In-between Ads

slide bar

Below Post Ads